Hindu Woman Beheaded In Pakistan: पाकिस्तान के सिंझोरो शहर में बुधवार को हैवानियत का एक मंजर देखने को मिला. एक 40 साल की हिंदू महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. हिंदू समुदाय से पाकिस्तान की पहली महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने दावा करते हुए लिखा, ''40 वर्षीय महिला का सिर काट दिया गया और उसके स्तन काट दिए गए.'' पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता ने कहा कि पीड़िता के शरीर और चेहरे से चमड़ी उतारी गई थी. महिला के चार बच्चे हैं. महिला की पहचान हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रुप में हुई है, जो सिंध की सिंझोरो की रहने वाली हैं.
कृष्णा कुमारी ने एक ट्वीट में कहा, "दया भेल नामक 40 वर्षीय विधवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला. उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था.आज उसके गांव का दौरा किया. वहां से पुलिस टीमें पहुंचीं हैं."
वहीं पीपीपी के जियाला अमर लाल भील ने दावा किया कि बुधवार को खेत में क्षत-विक्षत शव मिला था और पुलिस ने महिला के परिवार से अन्य जानकारी जुटाई थी. पीपीपी नेता के अनुसार, पोस्टमार्टम किया गया है और आगे की जांच चल रही है.
बता दें कि इससे पहले मार्च में, सिंध की एक 18 वर्षीय हिंदू महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को सड़कों पर फेंक दिया गया था. पाकिस्तान से आई खबरों में दावा किया गया था कि पूजा का हत्यारा वाहिद बक्स लशारी उससे शादी करने से पहले उसको इस्लाम धर्म कबूल करवाना चाहता था. लाहिड़ी जबरदस्ती पूजा के घर में घुस गया और उसका अपहरण करने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया, जिसके बाद क्रुद्ध लाहिड़ी ने उसकी हत्या कर दी.