पाकिस्तान के हैदराबाद में पहले हिंदू लड़की का किया अपहरण, फिर जबरन इस्लाम कुबूल करवा की शादी और अब जानिए क्या हुआ
Pakistan Hindu Girl: पाकिस्तान में अपहरण का ये मामला एक साल पहले का है. एक 16 साल की हिंदू लड़की को इन एक सालों में काफी कुछ झेलना पड़ा.
![पाकिस्तान के हैदराबाद में पहले हिंदू लड़की का किया अपहरण, फिर जबरन इस्लाम कुबूल करवा की शादी और अब जानिए क्या हुआ Pakistan Hyderabad Hindu girl was kidnapped then forced to convert to Islam and then got married now know what happened पाकिस्तान के हैदराबाद में पहले हिंदू लड़की का किया अपहरण, फिर जबरन इस्लाम कुबूल करवा की शादी और अब जानिए क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/1c9b27f22f212571c21e94d7ae39cd011676788459717282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Hindu Girl: पाकिस्तान के हैदराबाद से करीब एक साल पहले अगवा की गई एक नाबालिग हिंदू लड़की को बुधवार को अदालत के आदेश पर उसके परिवार को सौंप दिया गया. अगवा किए जाने के बाद 16 वर्षीय लड़की को एक साल तक यातनाएं सहनी पड़ीं और उसकी जबरन एक ऐसे व्यक्ति से शादी करवा दी गई जिसने उसका इस्लाम में धर्मांतरण करा दिया.
हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले पाकिस्तान डेरावार इत्तेहाद संगठन के प्रमुख शिवा फकीर काची ने कहा कि अदालत का फैसला पीड़ित परिवार और उनकी बेटी के लिए एक बड़ी राहत और जीत है.
उन्होंने कहा, ‘‘वह एक बहादुर लड़की है जिसे बहुत यातनाएं दी गईं. उसका अपहरण किया गया और उन्होंने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया. उसकी शादी एक उम्रदराज मुस्लिम व्यक्ति से कर दी गई.’’
काची ने कहा कि उनका संगठन पिछले साल से उसके मामले की पैरवी कर रहा था और पुलिस ने आखिरकार उसे रहीम यार खान में ढूंढ निकाला और उसे हैदराबाद ले आई जहां उसे महिलाओं के आश्रय गृह में रखा गया. उन्होंने कहा, ‘‘माता-पिता ने अदालत में मामला दायर किया जिसने आज आदेश दिया कि लड़की को उन्हें सौंप दिया जाए.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)