Pakistan News: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) का टैक्स रिकॉर्ड लीक (Tax Records Leak) करने वाले की पहचान हो गई है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने इस बात की जानकारी दी. इस मामले में दो लोगों का नाम सामने आया है. लीक में शामिल एक व्यक्ति लाहौर से है जबकि दूसरा रावलपिंडी से है. 


वित्त मंत्री इशाक डार ने बताया, फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि इन दोनों लोगों के पास टैक्स रिकॉर्ड हासिल करने का अधिकार है या नहीं. उन्होंने अंतरिम रिपोर्ट देख ली है. मामले में अंतिम रिपोर्ट आज मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि केवल टैक्स विभाग के संबंधित अधिकारियों को समीक्षा के लिए रिकॉर्ड देखने और जांचने का अधिकार होता है. 


टैक्स रिकॉर्ड पब्लिक करना गैरकानूनी 


वित्त मंत्री ने इस बात की भी संभावना जताई है कि इन लोगों को आयकर का रिकॉर्ड देखने की अनुमति हो सकती है क्योंकि रावलपिंडी में टैक्स सर्किल है, जहां टैक्स से जुड़े डॉक्यूमेंट्स समीक्षा की जाती है. कोर्ट के आदेश से इतर किसी के टैक्स से जुड़ी जानकारी पब्लिक करना गैरकानूनी है, इसलिए मामले में जांच का आदेश दिया गया है. 


24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का दिया था आदेश


कानून सेना प्रमुख या किसी भी व्यक्ति के आयकर से संबंधित जानकारी को कोर्ट आदेश के बगैर सार्वजनिक करने की अनुमति नहीं देता है. वित्त मंत्री इशाक डार ने प्रधानमंत्री के विशेष राजस्व सहायक, तारिक महमूद पाशा को व्यक्तिगत रूप से जांच का नेतृत्व करने और 24 घंटे के भीतर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. 


अगले आर्मी चीफ को लेकर विचार-विमर्श जारी


पाकिस्तान में अगले आर्मी चीफ को लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है. जल्द ही पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नए आर्मी चीफ की नियुक्ति कर सकते हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय को अगले सेनाध्यक्ष (COAS) की नियुक्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से वरिष्ठ अधिकारियों के नामों की लिस्ट भी मिल गई है. थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:


पाकिस्तान के अगले आर्मी चीफ की रेस में शामिल हैं ये 6 बड़े नाम, PM शहबाज शरीफ लेंगे फैसला