Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में सियासत करना कई बार खतरे का सौदा हो जाता है. सेना या सत्ता में बैठे हुक्मरानों के खिलाफ कुछ भी ऐसा-वैसा कहा या किया तो उसकी सजा जरूर मिलती है. ठीक ऐसा ही इन दिनों पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ हो रहा है. तोशाखाना मामले में अटक जेल में बंद इमरान पर एक नई मुसीबत आ गई है. इमरान को अब 9 मई को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार करने का आदेश मिला है. 


दरअसल, पड़ोसी मुल्क में 9 मई को इमरान अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार हुए. इससे इमरान समर्थक भड़क गए और उन्होंने लाहौर से लेकर कराची तक जमकर हिंसा की. हैरानी वाली बात ये रही कि समर्थकों ने सेना के प्रतिष्ठानों को भी नहीं बख्शा और उनमें तोड़फोड़ और आगजनी की. पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के लाहौर स्थित घर को भी आग के हवाले कर दिया गया. 


जिन्ना का घर जलाने की मिलेगी सजा


जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में एंटी-टेररिज्म कोर्ट (ATC) ने लाहौर पुलिस को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान को 9 मई को हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार करने और पूछताछ करने की इजाजत दी है. इमरान समर्थकों ने जिन्ना के लाहौर स्थित जिस घर को फूंका, उसे लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में अब इमरान को जिन्ना का घर जलाने की सजा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 


हिंसा के मास्टरमाइंड थे इमरान: पुलिस


लाहौर पुलिस के इंवेस्टिगेशन चीफ ने एंटी-टेररिज्म कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसके जवाब में ही एटीसी जज एजाज बुट्टर ने इमरान को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. पुलिस ने याचिका में कहा कि जिन्ना हाउस में की गई आगजनी के मामले में इमरान खान मास्टरमाइंट थे. ऐसे में मामले की जांच के लिए उन्हें गिरफ्तार करना जरूरी है. पुलिस की मांग को एटीसी की तरफ से हरी झंडी भी मिल गई है. 


पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने और पूछताछ करने के लिए एक जांच दल अटक जेल जाने वाला है. उनका कहना है कि टीम की तरफ से फिर अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी. तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद इमरान फिलहाल अटक जिला जेल में बंद हैं. सूत्रों ने बताया कि फिलहाल मामले में इमरान की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी.


यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद बदले पाकिस्तानी नेता के सुर, ISRO का मजाक उड़ाने के बाद अब कर रहा जमकर तारीफ