एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान: डोल रही है इमरान खान की कुर्सी, इन पांच वजहों से खतरे में है सरकार
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार मुश्किल में घिरती जा रही है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. अविश्वास प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है. कई अन्य वजहों से भी इमरान सरकार की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इमरान खान की कुर्सी के खतरे में होने के पांच कारण कौन से हैं-
- पाकिस्तान सेना से बढ़ती दूरियां
- सहयोगी PML-Q और MQM-P की इमरान से नाराज़गी. खासकर PML-Q की पंजाब के मुख्यमंत्री पद की मांग
- 11 विपक्षी पार्टियों के PDM गठबंधन और PPP का उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देना.
- संसद में इमरान की PTI और सहयोगी दलों के 179 और विपक्ष के 162 के बीच बहुत कम फासला होना.
- खुद उनकी ही पार्टी के करीब 30 से 32 सांसदो की उनसे नाराज़गी. बता दें सत्तारूढ़ पार्टी के करीब दो दर्जन असंतुष्ट सांसदों ने संसद में विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उनके खिलाफ वोट करने की खुलेआम धमकी दी है, जिससे सरकार बचाए रखने को लेकर खान की चुनौतियां बढ़ गई हैं.
गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में नेशनल असेंबली का सत्र 21 मार्च को बुलाया जा सकता है जबकि इस पर सदन में मतदान 28 मार्च को कराये जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
बॉलीवुड
बिजनेस
जनरल नॉलेज
Advertisement