पाकिस्तान में इमरान खान सरकार मुश्किल में घिरती जा रही है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. अविश्वास प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है. कई अन्य वजहों से भी इमरान सरकार की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.


यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इमरान खान की कुर्सी के खतरे में होने के पांच कारण कौन से हैं- 



  • पाकिस्तान सेना से बढ़ती दूरियां

  • सहयोगी PML-Q और MQM-P की इमरान से नाराज़गी. खासकर PML-Q की पंजाब के मुख्यमंत्री पद की मांग

  • 11 विपक्षी पार्टियों के PDM गठबंधन और PPP का उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देना.

  • संसद में इमरान की PTI और सहयोगी दलों के 179 और विपक्ष के 162 के बीच बहुत कम फासला होना.

  • खुद उनकी ही पार्टी के करीब 30 से 32 सांसदो की उनसे नाराज़गी. बता दें सत्तारूढ़ पार्टी के करीब दो दर्जन असंतुष्ट सांसदों ने संसद में विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उनके खिलाफ वोट करने की खुलेआम धमकी दी है, जिससे सरकार बचाए रखने को लेकर खान की चुनौतियां बढ़ गई हैं.


गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में नेशनल असेंबली का सत्र 21 मार्च को बुलाया जा सकता है जबकि इस पर सदन में मतदान 28 मार्च को कराये जाने की संभावना है.


यह भी पढ़ें:


पाकिस्तान में अगर गिरी इमरान सरकार तो क्या होगा? ये रहे सियासी समीकरण, भारत को लेकर बदल सकता है मिजाज़


Russia Ukraine War: यूक्रेन में पहली बार रूस ने दागी किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलें, हथियारों का गोदाम किया तबाह