(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan के गृह मंत्री का दावा, Nawaz Sharif ने भारत को दिया था Ajmal Kasab के घर का पता
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में इमरान सरकार के सहयोगी दल एमक्यूएम के विपक्षी दलों के पाले में जाने के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं और गिरना तय माना जा रहा है.
पाकिस्तान में इमरान सरकार के सहयोगी दल एमक्यूएम के विपक्षी दलों के पाले में जाने के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं और गिरना तय माना जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं की तरफ से अजीबोगरीब दावे किए जा रहे हैं. पाकिस्तान के बड़बोले और वहां के गृह मंत्री शेख राशिद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब के घर का पता नवाज शरीफ ने भारत को दिया था.
इस बीच पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई है. पीएम इमरान खान को भी झटका लगा है. उन्होंने एमक्यूएम के खालिद मकबूल सिद्दीकी और BAP के खालिद मगसी को लेटर दिखाने के लिए न्योता भेजा था लेकिन उन्होंने न्योते से इनकार कर दिया. एमक्यूएम और बीएपी अब पीएम इमरान खान के खिलाफ और विपक्ष के साथ हैं.
पाकिस्तान की इमरान सरकार का साथ छोड़ने जा रही MQM के सदस्य और कानून मंत्री फ़ारुग नसीम और आईटी मंत्री अमीन उल हक ने भी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. शाम करीब 4:30 पर MQM नेता खालिद मकबूल सिद्दीकी के साथ विपक्ष की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी है.
राष्ट्र को संबोधित करेंगे इमरान
पीएम इमरान खान आज देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इमरान खान अपने भाषण में कह सकते हैं कि जो भी उनका विरोध कर रहे हैं वे सभी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हैं और जो लोग इमरान खान के खिलाफ वोट करने वाले हैं, वे पाकिस्तान विरोधी और उनके समर्थकों के साथ हैं.
पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में खान की पार्टी के 155 सदस्य हैं और उसे सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है. विपक्ष ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. इस प्रस्ताव के मद्देनजर रैली का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें