Imran Khan Al Qadir Trust Case Live: इमरान खान अल कादिर ट्रस्ट केस में नहीं हुए पेश, पुलिस ने घर को घेरा, फिर होंगे गिरफ्तार?
Imran Khan: इमरान को अल कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में पाकिस्तानी जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था. मगर, इमरान और उनकी पार्टी के नेता NAB के दफ्तर नहीं पहुंचे. वहीं, अब इमरान के घर एक्शन लेने की तैयारी है
LIVE
![Imran Khan Al Qadir Trust Case Live: इमरान खान अल कादिर ट्रस्ट केस में नहीं हुए पेश, पुलिस ने घर को घेरा, फिर होंगे गिरफ्तार? Imran Khan Al Qadir Trust Case Live: इमरान खान अल कादिर ट्रस्ट केस में नहीं हुए पेश, पुलिस ने घर को घेरा, फिर होंगे गिरफ्तार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/6de7372ec7f1fa89b4c394024ba33ab51684388373923695_original.jpg)
Background
Imran Khan Al Qadir Trust Case: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की अल कादिर ट्रस्ट केस में कोर्ट में पेशी है. इसके अलावा उनकी वाइफ बुशरा बीवी की भी पेश होगी. इमरान खान को इससे पहले 12 मई को अल कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से 2 हफ्ते की जमानत मिल गई थी. इसके बाद आज फिर से इमरान खान को कोर्ट के सामने पेश होना होगा.
इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स की टीम ने अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से पूरे देश भर में पाकिस्तान-तहरीके-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए थे. इसके वजह से पाकिस्तान में कानून व्यवस्था चरमरा गई थी.
पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के दो दिन बाद तक देश जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी और कराची में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारी सेना से जुड़े अधिकारियों को अपना निशाना बना रहे थे. उन्होंने लाहौर में स्थित कोर कमांडर के घर पर तोड़फोड़ की थी और घरों में रखे सामानों को चोरी कर लिया था. इसके अलावा गवर्नर के घर को आग के हवाले कर दिया था.
इस विरोध प्रदर्शन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए रिहा करने का आदेश जारी कर दिया था, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीचे बीते 12 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान को जमानत दे दी थी. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश भी जारी कर दिया. इसके वजह से गिरफ्तार किए गए लगभग 250 लोगों को आर्मी एक्ट के तहत सजा दी जाएगी, जिसमें उम्र कैद के अलावा मौत की सजा देने तक का प्रावधान है. पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक पूरे प्रदर्शन के दौरान देश को लगभग 25 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:
Imran Khan Pakistan News Live: सिक्योरिटी फोर्सेज कभी भी शुरू कर सकती हैं ऑपरेशन
लाहौर में पाकिस्तानी अफसर ने कहा- 'हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि जमान पार्क स्थित इमरान के आवास पर कई लोगों को छिपा कर रखा गया है. उन्हें दबोचने के लिए सरकार से जैसे ही ऑर्डर मिलेगा, सिक्योरिटी फोर्सेज ऑपरेशन शुरू कर देंगी.'
Imran Khan Pakistan News Live: इमरान के घर से भाग रहे 8 लोग गिरफ्तार
इमरान के घर को घेरे खड़ी पाकिस्तानी पुलिस के एक अफसर ने अभी मीडिया से कहा- हमारी टीम ने इमरान के घर से भाग रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. अफसर ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इससे पहले पुलिस की ओर से कहा गया था कि इमरान ने अपने यहां आतंकवादियों को पनाह दे रखी है.
Imran Khan Pakistan News Live: इमरान के घर पुलिस एक्शन किसी भी वक्त
पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्सेज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर किसी भी वक्त रेड कर सकती हैं. यह खबर, वहां पंजाब प्रांत की केयरटेकर गवर्नमेंट का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद आई है.
Imran Khan Pakistan News Live: इमरान के घर में आतंकी, हमारे पास सबूत: गृह मंत्री
पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा- हमारे पास तमाम एविडेंस हैं. 8 मई को खैबर पख्तूनख्वा से करीब 88 लोग जमान पार्क लाए गए थे और फिर 9 मई को उन्होंने जिन्ना हाउस, आर्मी हेडक्वॉर्टर और ISI हेडक्वॉर्टर पर हमले किए थे. अब इन लोगों को इमरान खान या तो खुद हमें सौंप दें, या सिक्योरिटी फोर्सेज अपना काम करेंगीं.
Imran Khan Pakistan News Live: घर में आतंकी हैं तो वारंट के साथ आएं: इमरान
एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने बताया कि लाहौर के जमान पार्क स्थित इमरान के घर के चारों ओर पुलिस-फोर्स का जमावड़ा लगा हुआ है. कहा जा रहा है कि वो किसी भी वक्त इमरान के घर में दाखिल हो सकते हैं. वहीं, इमरान ने कहा है कि यदि पुलिस को उनके घर तलाशी लेनी है तो वारंट के साथ आएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)