Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा सियासी ड्रामा! आज हो सकती है इमरान खान की गिरफ्तारी, हेलीकॉफ्टर से पहुंची पुलिस
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज गिरफ्तार किए जा सकते हैं.उनके खिलाफ महिला जज को धमकाने के मामले में इस्लामाबाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.
![Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा सियासी ड्रामा! आज हो सकती है इमरान खान की गिरफ्तारी, हेलीकॉफ्टर से पहुंची पुलिस Pakistan Imran Khan may be arrested today Warrant issued by islamabad court for threatening women judge Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा सियासी ड्रामा! आज हो सकती है इमरान खान की गिरफ्तारी, हेलीकॉफ्टर से पहुंची पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/5a38273ae47fac896b1675ab64c8761a1678761484551330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan Arrest Warrant: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं है. इस्लामाबाद पुलिस उन्हें हेलीकॉप्टर से गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन इमरान खान की चुनावी रैली की वजह से उन्हें अरेस्ट नहीं कर पाई थी. हालांकि इस्लामाबाद की अदालतों के निर्देशों के बाद इस्लामाबाद पुलिस आज (14 मार्च) कभी भी पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पहुंच सकती है.
इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत की महिला जज को धमकी देने के मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (Non-bailable Arrest Warrant) जारी किया है. जिसके कारण खान आज कभी भी गिरफ्तार हो सकते है. पाकिस्तान के जियो इंग्लिश (Geo English) न्यूज की रिपोर्ट के पूर्व प्रधानमंत्री ने सुनवाई में शामिल होने के बजाय, जज के सामने छूट के लिए याचिका दायर की और वीडियो लिंक के माध्यम से अदालती कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति का अनुरोध किया था.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक पिछले साल राजद्रोह के आरोप में इमरान खान की पार्टी के नेता शाहबाज गिल को गिरफ्तार किया गया था. शहबाज की रिमांड बढ़ाने के लिए पुलिस ने मांग की थी, जिसे जज जेबा चौधरी ने स्वीकार कर लिया था. जिसको लेकर इमरान खान एक रैली में भड़क गए थे और कहा था कि जेबा जानती थीं, उनकी पार्टी के नेता को जेल में टॉर्चर किया जा रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने जमानत नहीं दी. इसके बाद इमरान ने जेबा को देख लेने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से इमरान के ऊपर आतंकवाद की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.
तोशाखाना मामले में भी फंसे हैं इमरान
इमरान खान को प्रधानमंत्री पद में रहते हुए करीब 14 करोड़ के गिफ्ट मिले थे. जिन्हें तोशाखाने में जमा भी कर दिया गया था, लेकिन इमरान खान पर ऐसा आरोप है कि उन्होंने यह सभी गिफ्ट को सस्ते दामों में खरीद लिया और बाद में बाजार में सस्ते दामों में बेच दिया. जिनके कारण उनपर केस चल रहा है.
'बाबरी मस्जिद नहीं, हमें चाहिए राम जन्मभूमि', हिमंत बिस्वा सरमा बोले- जब तक मोदी जी हैं राहुल कभी...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)