पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से सफलतापूर्वक बच निकलने के बाद रविवार को विपक्ष के नेताओं का मजाक उड़ाया. सदन के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने संयुक्त विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को अवैध घोषित करते हुए कहा कि उनके अनुसार इस प्रस्ताव का लक्ष्य किसी विदेशी ताकत के कहने पर सरकार को अपदस्थ करना था. इसके कुछ ही मिनट बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री खान की सिफारिश पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया. इमरान खान ने अपने सांसदों से हंसते हुए कहा कि विपक्ष को अब भी समझ नहीं आ रहा कि आज क्या हुआ.


इमरान खान ने विपक्ष पर कसा तंज


इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक बैठक में सांसदों से कहा कि उन्होंने विपक्ष को हराने के अपने अंतिम फैसले को सार्वजनिक नहीं किया था क्योंकि वह उन्हें अचंभित करना चाहते थे. खान ने कहा कि विपक्ष को मौजूदा हालात के बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान एक ‘‘धमकी भरा पत्र’’ साझा किया गया था जिसे पाकिस्तान के राजदूत ने विदेश मंत्रालय को भेजा था. इस बैठक में सेना प्रमुख के साथ-साथ अन्य सभी सेवाओं के प्रमुख भी शामिल हुए थे.


विपक्ष को अब भी समझ नहीं आया कि हुआ क्या?


इमरान खान ने आगे कहा कि बैठक में इस पत्र की समीक्षा की गई थी और इस पर चर्चा की गई. इसके बाद निष्कर्ष निकाला गया कि यह पत्र वास्तव में धमकी भरा पत्र था. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के असंतुष्ट सांसदों से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशी राजदूतों से मुलाकात करने में उनका क्या मतलब था? अविश्वास प्रस्ताव एक विदेशी षड्यंत्र था. बता दें कि विपक्ष ने इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसे संसद के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया.


ये भी पढ़ें:


इमरान खान के PM पद से हटने के बाद पत्नी बुशरा बीबी की सहेली ने छोड़ा पाकिस्तान, भ्रष्टाचार के हैं आरोप


लंदन में पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ के ऑफिस में हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार