PTI Senator Arrested: पाकिस्तान की राजनीति में चल रहे राजनीतिक भूचाल के बीच इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है. उनके करीबी नेता और PTI के सीनेटर आजम स्वाती को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें बीते दो महीने में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है. इस बार उन्हें पाक आर्मी से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ विवादित ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 


पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर आजम स्वाती पर आरोप है कि उन्‍होंने सेना के अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्‍ट डाली थी. आरोप के मुताबिक स्‍वाति ने ट्विटर पर सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक धमकी भरी भाषा का इस्‍तेमाल किया था. उनके खिलाफ साइबर क्राइम रिपोर्टिंग सेंटर के तकनीकी सहायक अनीसुर रहमान ने शिकायत दर्ज की थी. 


सेना के खिलाफ विवादित ट्वीट करने का आरोप


अनीसुर रहमान ने अपनी शिकायत में कहा था कि तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर आजम स्वाती ने अपने ट्वीट में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ अपशब्‍द कहे हैं. ट्वीट में पाक सेना से जुड़े अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है. शिकायत में आजम स्वाती के अलावा दो और ट्विटर अकाउंट्स का जिक्र किया गया है. शिकायत में कहा गया कि पाक आर्मी के अधिकारियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद पाकिस्तान में सेना के खिलाफ निगेटिव कैंपेन चला था. 


इन धाराओं में दर्ज कराई गई थी शिकायत


आजम स्वाती के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम 2016 की धारा 20 (किसी व्यक्ति की गरिमा को नुकसान पहुंचाना), धारा 500, 501 (मानहानि से संबंधित), धारा 131 (सेना के एक अधिकारी को उनके कर्तव्य से रोकना) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बता दें कि आजम स्वाती ने 26 नवंबर को अपने ट्वीट में आर्मी चीफ बाजवा को 'बास्टर्ड' कहा था और पाकिस्तान की बर्बाद स्थिति के लिए जनरल बाजवा को जिम्मेदार ठहराया था. 


अक्टूबर में गिरफ्तार हुए थे आजम स्वाती


आजम स्वाती को इसी मामले में आज गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले उन्हें अक्टूबर में गिरफ्तार किया था और जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें बुरी तरह से पीटा गया था.


ये भी पढ़ें-'पद छोड़ो शी जिनपिंग... हमें आजादी चाहिए', जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ चीन में सड़कों पर उतरे लोग, कई जगह पुलिस से झड़प