Pakistan Imran Khan: 'इमरान खान के घर में मौजूद आतंकियों में 90 फीसदी अफगानी, दी गई है बम बनाने की ट्रेनिंग', बोले पाकिस्तान के गृहमंत्री
Pakistan: इमरान खान के समर्थकों ने पूरे देश में दहशतगर्दी कर रखी है. उनके समर्थकों की ओर से आर्मी हाउस में तोड़फोड़, लूटमार, आगजनी की गई है. ये सारे रिपोर्ट जांच एजेंसियां सबूत के तौर पर पेश करेगी.
Pakistan Imran khan Afghani Terrorist: पाकिस्तान में इमरान खान (Imran khan) पर सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. पहले अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तारी और उसके बाद अब उनके लाहौर स्थित जमान पार्क में पुलिस की रेड ने PTI चीफ की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस पर देश के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने बयान देते हुए कहा कि PTI पर बैन लगना चाहिए, क्योंकि इसके संबंध में सारे एविडेंस मौजूद है.
इमरान खान के समर्थकों ने पूरे देश में दहशतगर्दी की है. उनके समर्थकों के तरफ से आर्मी हाउस में तोड़फोड़, लूटमार, आगजनी की गई है. ये सारे रिपोर्ट जब जांच एजेंसियां सबूत के तौर पर पेश करेगी तो फिर फैसला कैबिनेट करेगा. इसके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के खिलाफ एंटी टेररिज्म एक्ट (ATC) के तहत भी कार्रवाई हो सकती है.
अफगानी लोग सुरक्षा में मौजूद
पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान के लाहौर स्थित घर जमान पार्क में लगभग 90 फीसदी अफगानी लोग सुरक्षा में लगे हुए हैं. इन सभी को जमान पार्क में ट्रेनिंग दी गई है. इनको पेट्रोल बम बनाने की ट्रेनिंग दी गई है. इन सभी के पास गुलेल हैं. हालांकि, इनमें से कुछ लोग भाग गए है, वहीं अभी भी कुछ लोग आसपास के घरों में लोग छिपे हैं.
400 पुलिस बल के साथ इमरान के घर पर तलाशी
इससे पहले कल गुरुवार को पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने एक बैठक के दौरान कहा कि वो इमरान खान से तलाशी लेने के लिए इजाजत भी मांगेंगे. इसके लिए उनके पुलिस दल में कुल 400 पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे, जो इमरान खान के घर में छिपे आतंकवादियों को ढूंढने के लिए तलाशी लेगें.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान प्रतिनिधिमंडल को तलाशी लेने की अनुमति नहीं देते हैं, तो हम अपनी रणनीति तय करेंगे. इस बीच ये भी जानकारी दी गई कि पुलिस बल ने जमां पार्क से भाग रहे आठ आतंकवादियों को पकड़ा भी है.