'सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं...' No Fly List में डाले जाने पर बोले Imran Khan, मुल्क से नहीं भाग सकेंगे विदेश
Imran Khan Pakistan No Fly List: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. उनका नाम ‘नो फ्लाय लिस्ट’ में डाल दिया गया है, जानिए इस पर उनका क्या कहना है...
Imran Khan In No Fly List: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का नाम ‘नो फ्लाय लिस्ट’ में डाल दिया गया है, जिस कारण उनके विदेश भागने के रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं, पाक सरकार के इस कदम पर अब इमरान ने प्रतिक्रिया दी है. इमरान ने ट्वीट कर रहा- "मैं तो सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि मैं विदेश जाने की सोच ही नहीं रहा. और, विदेश में मेरी कोई संपत्ति या व्यवसाय भी नहीं है, जो मैं यहां से जाऊं."
इमरान ने यह भी कहा कि मुझे विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हां, जब भी मुझे छुट्टी का अवसर मिला, तो उत्तरी पहाड़ों (POK) में जरूर जाऊंगा...वो धरती पर मेरे लिए सबसे पसंदीदा जगह है.
बता दें कि शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली पाक सरकार ने विपक्षी नेता इमरान खान समेत कुल 600 लोगों का नाम ‘नो फ्लाय लिस्ट’ में डलवा दिया है. इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के चेयरमैन हैं, यह पार्टी 2018 से अप्रैल 2022 तक सत्ता में रही थी. इमरान को सत्ता से बेदखल किया गया था, इसलिए वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे. प्रधानमंत्री का पद छिनने पर इमरान ने पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा समेत कई अधिकारियों पर साजिश के आरोप लगाए थे. साथ ही इमरान ने देशभर में लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए रैलियां निकालनी शुरू कर दी थीं. वो सरकार को निशाने पर लेते रहे और उनके समर्थकों के बवाल के चलते उनके विरोधी उनके खिलाफ केस दर्ज कराते रहे.
एंटी टेररिज्म एक्ट समेत करीब 140 मामले दर्ज
अब इमरान पर कई मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और पिछले दिनों 9 मई को उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. उनके खिलाफ अब तक पाकिस्तान में एंटी टेररिज्म एक्ट समेत करीब 140 मामले दर्ज हो चुके हैं.
पाकिस्तानी सेना ने इमरान और उनके करीबी नेताओं को 9 मई की हिंसा का मास्टरमाइंड माना है, जिसके बाद इमरान के बचने के चांस कम लग रहे हैं. इमरान ने खुद ये कहा है कि उन्हें सबसे ज्यादा खतरा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से है. दूसरी ओर मुनीर ने भी ये कहा कि फौज के ठिकानों पर हमले करने वालों को न हम भूलेंगे और न उन्हें भूलने देंगे.
यह भी पढ़ें:
इमरान खान की पार्टी PTI पर बैन लगाने की तैयारी, जानें PAK के रक्षा मंत्री ने क्या वजह बताई?