Pakistan News: इमरान खान का करीबी गिरफ्तार, पूर्व पीएम ने कहा - ये अपहरण है, गिरफ्तारी नहीं
Pakistan Politics: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शहबाज गिल (Shahbaz Gill) को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कथित रूप से राजद्रोही संबंधी बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Imran Khan's Close Aide Arrested: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के एक करीबी सहयोगी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. एक निजी टेलीविजन चैनल (Television Channel) पर इंटरव्यू (Interview) के दौरान कथित रूप से राजद्रोह संबंधी बयान देने के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले चैनल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी गयी.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शहबाज गिल (Shahbaz Gill) ने सोमवार को एआरवाई (ARY) के एक समाचार कार्यक्रम में भाग लिया था. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को सेना के खिलाफ दर्शाने के लिए शहबाज शरीफ सरकार की तीखी आलोचना की थी.
मीडिया नियामक प्राधिकरण ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने चैनल पर प्रसारित सामग्री को ‘झूठा, नफरत फैलाने वाला और राजद्रोह’ करार दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया.
प्राधिकरण ने कहा कि इंटरव्यू पूरी तरह भ्रामक सूचना के साथ सशस्त्र बलों में विद्रोह को उकसाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खतरा पैदा किया गया.’’ खान से करीबी संबंध रखने वाले चैनल का प्रसारण रोक दिया गया. इसके बाद गिल को गिरफ्तार किया गया.
इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि खान के प्रवक्ता गिल को देश की संस्थाओं के खिलाफ बयानबाजी करने और लोगों को विद्रोह के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इमरान खान ने साधा निशाना
इस बीच पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने गिल की गिरफ्तारी को ‘अगवा करने’ की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा, ‘‘यह अपहरण (Kidnapping) है, गिरफ्तारी (Arrest) नहीं. क्या किसी लोकतंत्र में ऐसी शर्मनाक हरकतें हो सकती हैं? राजनीतिक कार्यकर्ताओं को दुश्मन समझा जाता है.’’
पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने ट्वीट किया, ‘‘शहबाज गिल को बिना नंबर प्लेट वाली कार में आए अज्ञात लोगों ने बानिगाला चौक से पकड़ा.’’
इसे भी पढ़ेंः-
Commonwealth Games 2022 में भारतीय एथलीट्स का रहा बोलबाला, हासिल किए 61 मेडल, 22 गोल्ड पर किया कब्जा