Imran Khan Speech over Pakistan Population: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. वीडियो में इमरान खान पाकिस्तान की आबादी (Pakistan Population) को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. 


वीडियो में इमरान खान आजादी के वक्त की पाकिस्तान की आबादी को लेकर बोल रहे होते हैं लेकिन संख्या को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं और गलत आंकड़ा पेश कर देते हैं. बगल में खड़ा शख्स उन्हें सही करता है. इमरान खान उसे झुठलाते हुए कायम रहते हैं लेकिन शख्स अपनी बात पर डटा रहता है. अचानक इमरान को अपनी गलती का अहसास होता है और वह फिर नया आंकड़ा पेश कर देते हैं.


क्या बोले इमरान खान?


वीडियो में इमरान खान कहते नजर आ रहे हैं, ''आप ये सोचें कि पाकिस्तान की आबादी 40 करोड़ थी.. जब पाकिस्तान बना है तो इसकी आबादी 40 करोड़ थी.. आज 22 करोड़ है.'' इस पर बगल में खड़ा शख्स उनसे धीरे से कहता है.. ''40 लाख..'' इमरान खान कहते हैं, ''नहीं, नहीं..  40 करोड़..'' फिर अचानक इमरान को गलती का अहसास होता है और वह कह उठते हैं, ''हां हां सॉरी, 40 लाख..''






भूल सुधार के बाद भी गलती!


मजे की बात यह है कि इमरान खान ने भूल सुधार करते हुए सॉरी बोलकर आजादी के समय पाकिस्तान की आबादी 40 लाख तो बता दी लेकिन यह आंकड़ा भी गलत है. 1951 की जनगणना के अनुसार, पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) को मिलाकर इसकी आबादी 75 मिलियन यानी साढ़े सात करोड़ थी. पूर्वी पाकिस्तान यानी आज के बांग्लादेश को हटा दें तो पाकिस्तान की आबादी उस वक्त 33.7 मिलियन यानी तीन करोड़ सैतीस लाख थी. इमरान खान की गलती पर ढेर सारे मीम्स बन रहे हैं और यूजर्स ढेरों कमेंट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Starbucks New CEO: भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन बने स्टारबक्स के नए CEO, इस तारीख से संभालेंगे जिम्मेदारी


Britain: ब्रिटेन में पीएम पद के लिए रेस जारी, लिज ट्रस ने भारतवंशी ऋषि सुनक को छोड़ा काफी पीछे