Imran Khan: इमरान खान के मुसीबतों के पीछे क्या नवाज शरीफ का है हाथ? जानिए PTI हेड ने लंदन प्लान को लेकर क्या कहा
Imran Khan: PTI हेड इमरान खान ने अपनी तरफ में जारी किए गए अपने वीडियो संदेश में कहा कि यह लंदन प्लान का हिस्सा है और इमरान को जेल में डालने के लिए वहां समझौता हुआ है.

Imran Khan Lodon Plan: लाहौर में पूर्व प्रधान मंत्री के घर के बाहर पाकिस्तान पुलिस और इमरान खान (Imran Khan) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसके बाद दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. इस पर इमरान खान ने कहा कि जिस तरह से हमें पुलिस ने निशाना बनाया वह निराशाजनक है. उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसका कोई कारण नहीं है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि सरकार ने उनकी गिरफ्तारी की योजना बनाई है. ये योजना देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए तैयार की गई है.
लंदन प्लान का हिस्सा है
PTI हेड इमरान खान ने अपनी तरफ से जारी किए गए अपने वीडियो संदेश में कहा कि यह लंदन प्लान का हिस्सा है और इमरान को जेल में डालने के लिए वहां समझौता हुआ है, जिसका खास मकसद है पीटीआई को गिराओ और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामले खत्म करो. उन्होंने आगे कहा कि वह हमले के पीछे के कारण को नहीं समझते हैं. उन्होंने पहले ही कोर्ट को बता दिया था कि वो 18 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे. अभी फिलहाल उनके निवास स्थान पर पुलिस दल और समर्थकों के बीच झड़प हो रही है. इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पिछले 14 घंटो से इस्लामाबाद पुलिस लगी हुई है.
اپنی قوم کے لئے میرا پیغام!pic.twitter.com/Dv3i9X0S1J
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 14, 2023
अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने
पुलिस बल और PTI समर्थकों के बीच चल रहे झड़प के बीच होने वाले गिरफ्तारी पर इमरान खान ने कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने और जेल भेजने आई है. अगर मुझे कुछ हो जाता है, या जेल भेज दिया जाता है, या वे मुझे मार देते हैं, तो आपको यह साबित करना होगा कि यह देश इमरान खान के बिना भी संघर्ष करता रहेगा. रॉयटर्स ने बताया कि पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जाने से इमरान खान के कई समर्थक घायल हो गए. इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट साल 2018 से 2022 तक सत्ता में रहने के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के मामले में जारी किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

