Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान को लोग पहचान नहीं पा रहे हैं. वीडियो दिख रहा है कि इमरान के बाल एकदम सफेद हो गए हैं और काफी उम्रदराज लग रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इमरान खान दो अन्य लोगों के साथ एक कुर्सी पर बैठे हैं. अपने काले और लंबे बालों के लिए मशहूर इमरान को इस वीडियो में पहचानना मुश्किल हो रहा है, लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि क्या ये सच में इमरान खान हैं?
इमरान खान के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि इमरान बगैर मेकअप के शायद बैठे हैं. बुधवार को Incognito नाम के एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बगैर मेकअप और बिना हेयर डाई के ऐसे दिख रहे हैं. वीडियो भारी संख्या लोग शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो की प्रशासन कर रहा जांच
दूसरी तरफ न्यूज इंटरनेशनल अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई है, जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए सवाल किया कि क्या ये सच में पीटीआई नेता इमरान खान हैं? इसका जवाब देते हुए अन्य यूजर ने लिखा कि क्या आप 71 साल के व्यक्ति को क्या कैल्विन क्लेन मॉडल की तरह देखना चाहते हैं? वहीं एक अन्य यूजर वीडियो को एआई जेनरेटेड बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो.
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुए इमरान
दरअसल, गुरुवार को भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों में बदलाव के एक मामले में इमरान खान उच्चतम न्यायालय के सामने वीडियो लिंक के माध्यम से पेश हुए थे, उसका भी एक वीडियो लीक हुआ है. उस वीडियो में इमरान खान को काले बालों में दिखाया गया है. अब काले बालों वीडियो सच है या सफेद बालों वाला सच है, यह कहना मुश्किल है. लोग वीडियो साझा करके तरह-तरह के दावे कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः भगोड़े जाकिर नाइक ने फिर उगला जहर! कहा- मंदिर से अच्छा तो आतंकियों के लिए हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में जाना है