इस्लामाबाद: आतंकवाद को बढ़ावे देने के लिए पूरी दुनिया में भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बदनाम है. ऐसे में अब पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. दरअसल पाकिस्तान के इस कदम के पीछे दुनियाभर के देशों का दवाब माना जा रहा है.


आतंकी संगठनों पर रोक लगाने को लेकर पाकिस्तान ने कहा है कि मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद की तथाकथित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों को भारी जुर्माने के साथ दस साल तक की जेल की सजा होगी.


बता दें कि हाल ही अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को दी जा रही 90 करोड़ अरब डॉलर की आर्थिक मदद पर रोक लगा दी थी. याद रहे कि ट्रम्प ने पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने और आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही न करने को मुख्य वजह बताया था.


यह चेतावनी उर्दू में देशभर में विज्ञापन के तहत दी गई है. यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में छपे हैं. विज्ञापन में सईद के जमात उद दावा, फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन और मसूद अजहर के जैश ए मोहम्मद सहित 72 संगठनों के नाम बताए गए हैं.