Saudi Arabia: सऊदी अरब के साथ भारत के रिश्ते हाल के दिनों में बेहतर हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्तों में खटास आई है. दरअसल, सऊदी अरब से पाकिस्तान को अब तक आर्थिक मदद नहीं मिल पाया है. इसके साथ ही भारत और सऊदी अरब के संबंधों को देख पाकिस्तान तिलमिलाया जरूर होगा.


ऐसे में सवाल उठता है कि पाकिस्तान का हमेशा से करीबी माना जाने वाला सऊदी अरब भारत का खास कैसे बनता जा रहा है. यह बात सबको मालूम है कि पाकिस्तान कभी नहीं चाहेगा कि भारत और सऊदी अरब करीब आए. दरअसल, बॉलीवुड और क्रिकेट, ये दो चीजें हैं जिससे सऊदी अरब और भारत के रिश्‍ते और मजबूत होते जा रहे हैं. अब खबर है कि सऊदी अरब आईपीएल के मालिकों की मदद से दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग शुरू करना चाहता है. 


कर्ज मांगने की वजह से पाकिस्तान से दूरी बना रहा है सऊदी 


दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग शुरू होने के बाद भारत और सऊदी के रिश्ते और मधुर हो सकते हैं. दूसरी तरफ आर्थिक कंगाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान कई दफा मदद की गुहार लगा चुका है. ऐसे में पाकिस्तान के सहयोगी देश भी उससे दूरी बना रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि बॉलीवुड और क्रिकेट की बदौलत भारत की पकड़ मिडिल ईस्‍ट में मजबूत हुई है. इसमें सऊदी अरब का बेहद ही महत्वपूर्ण रोल रहा है. 


पाकिस्‍तान के जाने-माने पत्रकार डॉक्‍टर कमर चीमा ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों के कारण अपने सहयोगी देशों से रिश्ते खराब कर रहा है. उनका कहना है कि पहले से कर्ज में दबे होने के रकाण पाकिस्तान के मित्र देश भी दूरी बना रहे हैं. 


भारत को लेकर सऊदी के विदेश मंत्री ने कहा 


इससे पहले मार्च में सऊदी अरब के विदेश मंत्री फरहान अल सौद ने भी कहा था कि भारत के साथ रिश्‍ते अब और मजबूत हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान के बीच भी रिश्‍ते काफी मजबूत हैं. ऐसे में उन्होंने भारत के साथ रिश्‍तों को प्राथमिकता करार दिया था. 


सऊदी में फिल्‍मों पर बैन हुआ करता था 


गौरतलब है कि सऊदी अरब में सन् 1979 में ईरान की क्रांति के बाद फिल्‍मों पर बैन लगा हुआ था लेकिन साल 2018 में सऊदी अरब ने फिल्‍मों पर लगा बैन हटा दिया.  यही हाल क्रिकेट का भी रहा है. सन् 1960 में पहली बार देश में क्रिकेट का जिक्र मिलता है. अब तो आलम यह है कि सऊदी में क्रिकेट के जबरदस्त फैन हैं. 


ये भी पढ़ें: Pakistan China Blasphemy: अल्‍लाह के अपमान पर चीनी इंजीनियर को पीट-पीटकर मारना चाहते थे पाकिस्तानी और फिर...