(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, बढ़ती कंगाली के बीच अब चीन ने दी ये राहत
Pakistan में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ दूध, चिकन, गेहूं सहित खाने-पीने की तमाम चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं. महंगाई आसमान छू रही है.
Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई (Pakistan Inflation) ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पाकिस्तानी हुकूमत ने इस संकट को अब खुद स्वीकार किया है. पाकिस्तान के सांख्यिकी विभाग (PBS) ने माना है कि उनके यहां मार्च 2022 से लेकर मार्च 2023 तक पाकिस्तान में महंगाई 35.37% बढ़ गई है, जो 1965 से सबसे ऊंचे स्तर पर है.
सीधे शब्दों में पाकिस्तान में महंगाई ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पाकिस्तान सांख्यिकी विभाग की ओर से ट्विटर पर पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के आंकड़ों को जारी किया गया है. इसके मुताबिक, यहां पिछले एक साल में महंगाई का सबसे ज्यादा असर खाद्य और ट्रांसपोर्ट जैसी बेहद जरूरी सुविधाओं पर पड़ा है. यहां खाने के सामान के दाम पिछले एक साल में 47.2% तक बढ़े हैं. इस तरह यहां महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ डाली है.
"Pakistan posts highest-ever annual inflation; stampedes for food kill 16." Rueters
— Mehvish Ali (@GMehvishali) April 1, 2023
How do you sleep at night?@CMShehbaz @BBhuttoZardari
This is all on you, the Purana Pakistan you proudly bragged about on day 1.#Inflation#مجھے_ووٹ_کا_حق_دو pic.twitter.com/tLoI2t24Yu
चीन ने 16 हजार करोड़ का कर्ज चुकाने का समय बढ़ाया
पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में वे चीन के शुक्रगुजार हैं, जिसने 16 हजार करोड़ का कर्ज चुकाने का समय बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि चीन से पाक को आगे भी करोडों रुपये का कर्ज मिल सकता है. हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ ही दिन पहले चीन की मदद से तैयार हुए 2 पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया, जिनसे अब पाकिस्तान को हजारों मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी.
यहां एक किलो आटा 185 रुपये में मिल रहा
पाकिस्तान में महंगाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पर एक किलो आटा 185 रुपये में मिल रहा है. ‘दुनिया न्यूज’ टीवी चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में एक तंदूरी रोटी करीब 40 रुपए की मिल रही है. वहीं, दूध 250 रुपये लीटर तक मिल रहा है. चिकन- 780 तो मटन का भाव 1100 के पार चला गया है. इसी तरह देशी घी का दाम 2500 से 3 हजार रुपये किलो तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: भूखे-प्यासे लोगों की मदद के लिए इस छोटे से देश ने UN की संस्था को दिए 23.7 मिलियन डॉलर, दुनिया कर रही तारीफ