Pakistan Chairlift Rescue: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में मंगलवार (22 अगस्त) को चेयरलिफ्ट का तार टूटने से 900 फुट की ऊंचाई पर फंसे सभी आठ लोगों को 14 घंटे के लंबे अभियान के बाद सफलतापूर्वक बचा लिया गया. पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने यह जानकारी दी.


पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बट्टाग्राम जिले के पहाड़ी इलाके में जब लोग घाटी वाली एक नदी पार पार कर रहे थे तब एक केबल टूट गया और छह बच्चे और दो वयस्क फंस गये. सुबह आठ बजे जब यह हादसा हुआ तब बच्चे स्कूल जा रहे थे. चेयरलिफ्ट की ऊंचाई जमीन से 900 फीट ऊपर थी.


पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने दी जानकारी
पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘जानकर राहत मिली कि सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. सेना, बचाव विभागों, जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने शानदार तरीके से टीम की तरह काम किया."



पाकिस्तान के सरकारी न्यूज टीवी पीटीवी न्यूज़ ने बताया कि सेना ने रात और मौसम के कारण हवाई अभियान बंद कर दिया था और वैकल्पिक साधनों के माध्यम से बचाव प्रयास शुरू किया था. यह घटना बट्टाग्राम जिले की अल्लाई तहसील में सुबह करीब 8 बजे उस समय हुई जब बच्चे स्कूल जा रहे थे.


बचाए गए लोगों के नाम आए सामने
एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने अल्लाई तहसील अध्यक्ष मुफ्ती गुलामुल्लाह के हवाले से बताया कि चेयरलिफ्ट नदी पार करने के लिए स्थानीय लोगों के तरफ से निजी तौर पर संचालित की जा रही व्यवस्था थी, क्योंकि क्षेत्र में कोई सड़क या पुल नहीं है. बट्टाग्राम में चेयरलिफ्ट में फंसे लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं. इनमें फंसे स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों के नाम इरफान ओमराईज, ओसामा शरीफ, रिजवानुल्लाह, अताउल्लाह, नियाज जैब, शेर नवाज, गुलफराज और अबरार है.


फंसे लोगों को बचाए जाने के बाद अंतरिम प्रधानमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में सभी चेयरलिफ्टों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने उन चेयरलिफ्टों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया जो जर्जर हालत में हैं और सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें:Pakistan Reaction Over Chandrayaan-3: 'इंडिया तरक्की कर रहा वो आगे जाएगा', चंद्रयान-3 मिशन पर बोले पाकिस्तानी, देखें वायरल वीडियो