Pakistan: आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पाकिस्तान की आर्थिक हालत इतनी ख़राब हो चुकी है कि उसकी सबसे बड़ी एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) डूबने वाली है. हालत यह हो गई है कि पीआईए को ईंधन आपूर्ति की कमी के कारण अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ रहीं हैं. गुरुवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने जानकारी देते हुए बताया कि ईंधन आपूर्ति की कमी के कारण पिछले दो सप्ताह में 349 उड़ानें रद्द कर दी हैं.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीआईए के एक प्रवक्ता ने बातचीत में बताया कि 14 अक्टूबर से उड़ान रद्द होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्ग प्रभावित हुए हैं. पीआईए के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ईंधन की उपलब्धता के अनुसार उड़ानें निर्धारित की जा रही हैं. भुगतान को लेकर पीआईए और पाकिस्तान स्टेट ऑयल कंपनी (पीएसओ) के बीच विवाद चल रहा है.
कोई पीआईए को क़र्ज़ देने को तैयार नहीं
एयरलाइन का कहना है कि पीएसओ ने ईंधन के लिए अपनी क्रेडिट लाइन को निलंबित कर दिया है और अब केवल दैनिक अग्रिम भुगतान के आधार पर आपूर्ति जारी कर रहा है. बयान में कहा गया है कि पीआईए धन का प्रबंधन करने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पहले भी प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि उसकी उड़ानों में देरी हो रही है और कुछ रद्द भी कर दी गई हैं.
पीआईए और पीएसओ में चल रहा विवाद
पीआईए ने कहा कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (पीएसओ) की ओर से उसे हर दिन सीमित मात्रा में ईंधन दिया जा रहा है जो उड़ानों में देरी या उनके रद्द होने की वजह बन रहा है. वहीं दूसरी तरफ, पीएसओ ने कहा है कि बक़ायों का भुगतान करें, इसके बाद ईंधन उपलब्ध किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले महीने ईंधन का पैसा न चुका पाने के कारण पाकिस्तान के मित्र देश समझे जाने वाले सऊदी और यूएई ने उसकी सरकारी एयरलाइन के विमानों को रोक लिया था.