PIA Suspended flights from Kabul: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से विमानों को निलंबित करने का एलान किया है. इसकी जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने दी है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इंटनेशनल एयरलाइंस ने ये फैसला तालिबान अधिकारियों के मनमाना हस्तक्षेप और नियम परिवर्तन के कारण लिया है, जिसमें कर्मचारियों को डराना-धमकाना भी शामिल है.
विमानों के निलंबन का फैसला तब लिया गया जब तालिबान सरकार ने एयरलाइंस को आदेश दिया कि जब तक वे टिकट की कीमतों में कटौती करने के लिए सहमत नहीं होते तब तक उन्हें अफगान संचालन को अवरुद्ध करने का जोखिम उठना पड़ता है. बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस काबुल से नियमित रूप से संचालित होने वाली एक मात्र अंतरराष्ट्रीय कंपनी है.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कहना है कि जब से अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार बनी है तब से काबुल में उसके कर्मचारियों को नियमों और उड़ान की अनुमति में अंतिम समय में बदलाव का सामना करना पड़ता है. साथ ही कर्मचारियों को तालिबानी कमांडरों का बेहद डराने वाला व्यवहार का सामना करना पड़ता है.
बढ़ते आर्थिक संकट के कारण तालिबान के अधीन अफगानिस्तान के भविष्य की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहां उड़ानों की भारी मांग है. काबुल के पासपोर्ट कार्यालय को इस महीने फिर से खोलेने के बाद यात्रा के लिए दस्तावेज प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ है. बता दें कि कि 20 साल सत्ता से दूर रहने के बाद तालिबान एक बार फिर 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हो गया, जो अभी आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
BSF Area Expanded: जानिए आखिर सरकार ने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र क्यों बढ़ाया?