Pakistan Airlines: पाकिस्तान कभी अपने नेताओं की अजब-गजब बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहता है, जिससे उसकी जगहंसाई होती रहती है. तो अब वहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने भी अब कुछ ऐसा फरमान जारी किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अपने केबिन क्रू के लिए अजीबोगरीब आदेश दिया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि वे ढ़ंग के कपड़े पहनें और अंडर गारमेंट्स भी सही से पहनें.


पाकिस्तान की जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के महाप्रबंधक फ्लाइट सर्विसेज आमिर बशीर ने एयरलाइन की एयर होस्टेस के ड्रेसिंग सेंस पर आपत्ति जताई है और इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं.


पीआईए का आदेश-ढंग के अंडर गारमेंट्स पहनें


पीआईए का दावा है कि एयर अटेंडेंट द्वारा सही ढ़ंग से कपड़े नहीं पहनने से एयरलाइंस की छवि खराब होती है और एयरलाइंस के लिए लोगों के मन में नकारात्मकता का भाव पैदा हो रहा है, जो चिंता की बात है. पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि कुछ केबिन क्रू इंटरसिटी यात्रा करते समय और होटलों में ठहरने के दौरान लापरवाही से कपड़े पहनते हैं ... इस तरह की ड्रेसिंग दर्शकों पर एक खराब प्रभाव छोड़ती है और न केवल व्यक्ति बल्कि संगठन की भी नकारात्मक छवि पेश करती है. जियो.टीवी ने पीआईए के महाप्रबंधक द्वारा भेजे गए एक आंतरिक निर्देश ज्ञापन के हवाले से ये बाते कहीं हैं.


दिशा निर्देश जारी किया गया है


पीआईए के महाप्रबंधक फ्लाइट सर्विसेज आमिर बशीर ने केबिन क्रू को "उचित अंडरगारमेंट्स" के ऊपर औपचारिक सादे कपड़ों में "ठीक से तैयार" होने के लिए कहा है. गाइडलाइन में कहा गया है, "पुरुषों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए." पीआईए का मानना है कि क्रू मेंबरों को सिर्फ ऑन ड्यूटी ही नहीं बल्कि ऑफ ड्यूटी भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे पीआईए से जुड़े हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: 


'NATO की मेंबरशिप के लिए अप्लाई करेगा Ukraine', रूस में चार हिस्से चले जाने के बाद बोले जेलेंस्की


Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 4 क्षेत्रों को रूस में शामिल करने के बाद पुतिन ने 3 बार- रशिया, रशिया...रशिया नारा लगा अमेरिका को दी धमकी