दाऊद इब्राहिम या इमरान खान... पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन होने के पीछे कौन?
Pakistan Internet Server Down: पाकिस्तान में इंटरनेट और सोशल मीडिया सर्वर डाउन होने की खबर आ रही है.लेकिन इसकी वजह साफ नहीं है. जानकार इसकी अलग-अलग वजह बता रहे हैं.
Pakistan Social Media Server Down: पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए की खबर के बाद पूरे देश का इंटरनेट डाउन है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स सरीखे प्लेटफार्म नहीं चल रहे हैं. पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी इंटरनेट डाउन होने की खबरों को दाऊद से जोड़ती हैं. उनका कहना है कि दाऊद के अस्पताल जाने और सोशल मीडिया डाउन होने के तार एक-दूसरे से जुड़े हैं. वह पाकिस्तानी सरकार की ओर से दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों को दबाने की ओर इशारा कर रही हैं.
इमरान खान का 'डिजिटल जलसा'
दुनिया भर की इंटरनेट, साइबर सुरक्षा और डिजिटल गवर्नेंस पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स ने बताया कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की ओर से आयोजित "वर्चुअल पावर शो" के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सर्वर डाउन है. इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी ने कहा, "लाइव मेट्रिक्स एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित #Pakistan पर रोक है."
पीटीआई की मुश्किलें
पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में पहली बार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आने वाले आम चुनावों से पहले 'डिजिटल जलसा'का आयोजन करने जा रही है. पीटीआई डिजिटल मीडिया विंग ने ये फैसला तब लिया है जब पार्टी कठिन दौर से गुजर रही है. पार्टी के शीर्ष नेता इमरान खान जेल में बंद हैं और चुनाव नजदीक है. पीटीआई की 'डिटिजल जलसा' से देश की दूसरी पार्टियों के लिए चुनौती हो सकती है. माना जा रहा है कि इसे देखते हुए ही पाकिस्तान का इंटरनेट डाउन कर दिया गया है.
पीटीआई ने सर्वर डाउन पर क्या कहा?
पीटीआई ने इंटरनेट सर्वर डाउन होने के बाद कहा कि उन्हें इसका इल्म पहले से था. पार्टी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "यह इमरान खान की पीटीआई की अभूतपूर्व लोकप्रियता के डर का सबूत है. पीटीआई के ऐतिहासिक वर्चुअल जलसा से पहले, अवैध, फासीवादी शासन ने पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट की गति और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के सर्वर को धीमा कर दिया है."
This is proof of the fear of the unprecedented popularity of Imran Khan’s PTI!
— PTI (@PTIofficial) December 17, 2023
In what was an expected move, the illegitimate, fascist regime has slowed down internet speed & disruption of social media platforms all across Pakistan, prior to PTI’s historic Virtual Jalsa!… https://t.co/RJd54eU4u9
ये भी पढ़ें:
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर? अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर दावा