Pakistan likely to suspend Internet in the Capital : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब के कई शहरों में रविवार (24 नवंबर) को मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद होने की संभावना है. पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने शनिवार (23 नवंबर) को एक बयान जारी किया है. जारी बयान में मंत्रालय ने कहा कि जिला प्रशासन से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर मोबाइल सेवाएं और वाईफाई को बंद करने का निर्णय ले सकती है.


डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के नागरिकों को शनिवार (23 नवंबर) को ही इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस करने और व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज और फोटो भेजने और प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था.


VPN की उपयोग पर करना है नियंत्रण


पाकिस्तान के अधिकारियों ने मोबाइल डेटा के माध्यम से वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क्स (VPN) के उपयोग पर नियंत्रण करना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि जिन मोबाइल फोन में VPN का इस्तेमाल हो सकता है, वैसे मोबाइल पर सभी व्हाट्सएप सेवाएं, एक्स और कुछ अन्य सोशल मीडिया ऐप को सस्पेंड कर दिया गया है.


सूत्रों ने डॉन को बताया कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह रावलपिंडी, लाहौर और इस्लामाबाद में मोबाइल और डेटा सेवाएं निलंबित की जाएंगी.


टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी ने क्या कहा?


पाकिस्तान की एक टेलीकॉम कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ने डॉन को बताया, "यह स्थिति इस साल फरवरी में हुए आम चुनाव के दिन के समान है. ऐसा भी हो सकता है कि किसी भी समय सभी डिजिटल सिस्टम बंद कर दिए जाएं."


उन्होंने आगे बताया, “किसी भी जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए अनुरोध को पाकिस्तानी का आंतरिक मंत्रालय पीटीए को फॉरवर्ड कर सकता है, जो कि टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी करेगा.


वहीं, एक अन्य मोबाइल कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इस्लामाबाद में आंशिक रूप से इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं सस्पेंड हो सकती है. हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि लैंडलाइन टेलीफोन और वाईफाई कनेक्शन्स को सस्पेंड नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः बुशरा बीबी की सऊदी अरब को लेकर बयान से पाकिस्तान में बवाल, शाहबाज शरीफ बोले- हाथों को तोड़...