Hizbul Mujahideen Terrorist: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ही आतंकियों को भेज रहा है, इसका पुख्ता सबूत सामने आया है. पाकिस्तान आज भी हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों को पाल रहा है, क्योंकि हिजबुल मुजाहिद्दीन के डिप्टी कमांडर शमशीर खान ने पाकिस्तान में बैठकर खुलेआम इंटरव्यू दिया है. फिलहाल, यह इंटरव्यू किस स्थान से दिया गया है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह हाल का ही है. शमशीर खान का इंटरव्यू 'जेके बोल' नाम के डिजिटल चैनल ने लिया है. इसमें वह बता रहा है कि किस तरह से उसका संगठन कश्मीर में दशकों से काम करता रहा है.
शमशीर खान ने बताया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन जिले भारत आतंकवादी संगठन बताता है, उसके आका बुरहानवानी को पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र में हीरो बनाकर पेश किया. शमशीर ने कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है. इस दौरान देखने में आया कि आतंकी भी भारत को बड़ी ताकत मान रहा है. उसने कहा कि भारत आज सेना के स्तर पर और अन्य मामलों में भी दुनिया की बड़ी ताकत है, उससे लड़ना इतना आसान नहीं हैं, लेकिन हम लड़ रहे हैं.
कश्मीर में कैसे फैला आतंकवाद
तंकी संगठन के आका ने कहा कि उसके संगठन का उद्देश्य कश्मीर को भारत से आजाद कराना है. इसके लिए संगठन ने पहला काम किया कि कश्मीर में दशकों तक चुनाव नहीं होने दिया, जबकि भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहता है. शमशीर ने कहा कि इसके अलावा हमने कश्मीर के एडमिनिस्ट्रेशन को तोड़ के रख दिया, जिसकी वजह से वहां कोई व्यवस्था नहीं बनने पाए. आका ने बाताया कि इसमें सबसे बड़ा रोल गुरिल्ला युद्ध का रहा है.
कश्मीर को लेकर क्या बोला आतंकी?
शमशीर ने कहा कि जब कोई जबान से नहीं मानता तो उसको बंदूक के बलपर अपनी बात मनवानी होती है. आतंकी शमशीर ने कहा कि हाल ही में कठुआ में हिजबुल के लोगों ने इंडियन फौज को मारा है. उसने खुद कबूल किया कि कश्मीर में जितनी आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, उसे हिजबुल मुजाहिद्दीन करवा रहा है. डिजिटल पत्रकार को दिए इंटरव्यू में आंतकी ने बताया कि बंदूक से बड़ी ताकत कैमरे की है, जिसका आने वाले दिनों में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही उसने बताया कि भारत सीमा पर तार से घेराबंदी की है, नई-नई डिवाइस लगा दी है, लेकिन भारत को इसका बड़ा फायदा नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Pakistan Petrol-Diesel Price: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी, पेट्रोल 10 और डीजल 6 रुपये महंगा