पाकिस्तान: लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर बने ISI के नए प्रमुख
लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया. जनरल मुनीर पहले सैन्य खुफिया प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं.
![पाकिस्तान: लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर बने ISI के नए प्रमुख Pakistan ISI gets its new chief पाकिस्तान: लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर बने ISI के नए प्रमुख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/11071537/000_19X2AX.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया. जनरल मुनीर पहले सैन्य खुफिया प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं और उन्हें सितंबर माह में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख्तार की जगह ली है.
उन्होंने उत्तरी इलाकों की बल कमान में बतौर कमांडर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और मार्च 2018 में उन्हें हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजा गया था. सेना प्रमुख द्वारा सितंबर में पांच मेजर जनरलों को पदोन्नत किए जाने के बाद सेना ने कई महत्वपूर्ण शीर्ष स्तर के अधिकारियों के तबादले की भी घोषणा की.
ये भी देखें
घंटी बजाओ: यात्रियों ने ही चुरा ली 4000 करोड़ की रेल संपत्ति!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)