मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान में ISI ने भारत के खिलाफ आतंक का लेडी प्लान तैयार किया है. खुफिया विभाग के दस्तावेजों के हवाले से खुलासा हुआ है कि आतंकवादियों के सफाये और आतंकवादियों के मददगार पर पड़ी चोट के बाद ISI महिलाओं की आड़ में साजिश रचने का प्लान बना रहा है. ISI ने हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन को एक साथ आने के लिए भी कहा था. क्योंकि भारत के ऑपरेशन 'ऑल आउट' ने घाटी में आतंक की कमर तोड़कर रख दी है.
दरअसल, कश्मीर में आतंकवादियों के स्थानीय मददगारों के नेटवर्क को सुरक्षाबलों ने तोड़ दिया है. इसलिए आईएसआई चाहती है कि महिलाओं को ऑवरग्राउंड वर्कर (OGW) के तौर पर तैयार किया जाए. उनमें ऐसी महिलाओं को रखा जा रहा है, जो या तो गरीब हैं या जिन्हें घरवालों ने छोड़ दिया है.
ISI ने बैठक में लिया फैसला
भारत में आतंकियों का नेटवर्क लगातार ध्वस्त किए जाने से पाकिस्तान का आलाकमान काफी परेशान है. इसके चलते हाल ही में मुजफ्फराबाद में आईएसआई ने अपनी अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई थी, जिसमें बड़े-बड़े आतंकवादी संगठन के नेता शामिल हुए थे. हिज़बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश ए मोहम्मद के तमाम कमांडर शामिल हुए थे. इस बैठक साफ कहा गया कि कश्मीर ऑवरग्राउंड वर्कर की कमर पूरी तरह टूट गई है. अब जो भी ऑवरग्राउंड वर्कर बचे हैं वो या तो सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर हैं या उन्होंने सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है. इसलिए अब कश्मीर में पुरुषों की जगह महिलाओं को ऑवरग्राउंड वर्कर बनाकर नए सिरे से आतंकवाद की शुरुआत करने की योजना बनाई जा रही है. महिलाओं को ऑवरग्राउंड वर्कर बनाने की वजह ये है कि उनपर जल्दी शक नहीं किया जाता है.
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से भी कुछ लड़कियां आ सकती हैं, जो कश्मीर में महिलाओं को आतंकी संगठन से जोड़ेंगी और उन्हें ट्रेंड करेंगी. फिलहाल भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान की इस साजिश को नाकाम करने की कोशिश में जुट गया है.
ये भी पढ़ें-
सैयद अली शाह गिलानी के हुर्रियत से अलग होने की यह है असली वजह