Pakistan Car Blast: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक भीड़भाड़ वाले इलाके में कार ब्लास्ट हुआ है. धमाका शहर के I-10 सेक्टर में हुआ. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जैसे ही संदिग्ध कार को रोका, हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया. 


जानकारी के मुताबिक, इस आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है और चार पुलिस अधिकारियों और दो नागरिकों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं. इस्लामाबाद पुलिस ने भी एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.


चेकिंग के दौरान हुआ आत्मघाती हमला


इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया, "अधिकारी स्नैप-चेकिंग कर रहे थे जब उन्होंने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया. अधिकारियों के पास कार रुकने के तुरंत बाद वाहन में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. इस हमले में 4 पुलिसकर्मी और दो नागरिक घायल हुए हैं.''






इस्लामाबाद के DIG ने दी जानकारी


इस्लामाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक सोहेल जफर चट्ठा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, "पुलिस ने सुबह 10:15 बजे I-10/4 के पास एक वाहन देखा जिसमें एक पुरुष और एक महिला सवार थे. अधिकारियों ने संदिग्ध पाए जाने के बाद वाहन की तलाशी ली." उन्होंने कहा, "दंपत्ति कार से बाहर आए और अधिकारियों की ओर चेकिंग किए जाने के दौरान युवक किसी बहाने से फिर से वाहन के अंदर गया और खुद को उड़ा लिया."


घटना का वीडियो वायरल हुआ


एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने कहा, "सेक्टर I-10/4 के सर्विस रोड पूर्व में दोनों तरफ के ट्रैफिक के लिए डायवर्जन किया गया है." घटना के बाद नागरिकों को विकल्प के रूप में सेक्टर I-10/4 के सर्विस रोड पश्चिम का उपयोग करने की सलाह दी गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक वाहन का जलता हुआ दिखाई दे रहा है. बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें- Imran Khan’s ex-Wife Reham Khan Marriage: इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने फिर की शादी, शेयर किया पोस्ट