Pakistan Monsoon: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बुधवार (19 जुलाई) को मूसलाधार मानसूनी बारिश की वजह से गोलरा मोड़ के पास एक निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. इस्लामाबाद के अलावा रावलपिंडी में भी भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से रावलपिंडी में भी 2 लोग की मौत हो गई.


पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) के अनुसार अरब सागर की तरफ से आने वाला मानसून आज तेज हो गया है. रावलपिंडी में सबसे अधिक लगभग 200 मिलीमीटर बारिश हुई है. जियो न्यूज के मुताबिक इस्लामाबाद में निर्माणाधीन पुल की दीवार 100 फुट चौड़ी और 11 फुट ऊंची थी. उसी दीवार के किनारे मजदूरों ने रहने के लिए तंबू लगाया था. दीवार गिरने के तुरंत बाद रेस्क्यू 1122 के बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए.


चार लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया
इस्लामाबाद पुलिस ने बताया कि बचावकर्मियों ने मशीनों की मदद से शवों को दीवार के मलबे से बाहर निकाला. मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की संभावना है. उनकी तलाश जारी है. अब तक चार लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया है. इस बीच इस्लामाबाद के खाना पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में मोहम्मदी टाउन में दीवार गिरने से एक 11 वर्षीय लड़की की मौत हो गई.


बारिश की वजह से हुई एक अलग घटना में इस्लामाबाद-पेशावर मोटरवे की दो बसें कंट्रोल खोने के बाद आपस में टकरा गई. रेस्क्यू 1122 ने कहा कि उनकी टीमें घायलों की सहायता के लिए काम कर रही है. गंभीर रूप से घायलों को वाह कैंट और तक्षशिला के अस्पतालों में भेजा गया है.


पाकिस्तान में कहां कितनी बारिश हुई
पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक, शमसाबाद में 188 मिलीमीटर तक बारिश हुई. बोकरा में 129 मिलीमीटर, गोलरा में 102 मिलीमीटर, एच-8 क्षेत्र में 93 मिलीमीटर, चकलाला में 72 मिलीमीटर और सैदपुर में 37 मिलीमीटर बारिश हुई. लगातार बारिश के कारण कटारियन के पास नाला लाई में जलस्तर 14 फीट और गवालमंडी के पास 11 फीट तक बढ़ गया.


सेना के जवानों को बारिश की आपातकालीन सेवाओं के लिए बुलाया गया. अधिकारियों ने आसपास के निवासियों को सतर्क करने के लिए खतरे का सायरन बजाया और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी.


ये भी पढ़ें:China CCP Party: चीन की राजनीति में मच सकता है हड़कंप, ड्रैगन देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सता रहा इस बात का डर! जानें