Pet Leopard: पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में गुरुवार (16 फरवरी) को एक पालतू तेंदुआ (Leopard) एक घर से निकल कर भाग गया. वो बाहर निकलने के बाद इधर-उधर भागने लगा. इसकी जानकारी आस-पास में रहने वालों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर आकर तेंदुए को बेहोश किया. इससे पहले वो घंटों तक सड़कों पर आतंक मचाए रहा. 


तेंदुए का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. वो कुल 6 घंटे तक बाहर घूमता रहा. वीडियो में तेंदुआ एक आदमी को टक्कर मारने के बाद कार के पीछे छुप कर बगीचे के पीछे से दीवार को पार करके घर में घुस जाता है.


पालतू जानवर है 


इस्लामाबाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट मैनेजमेंट बोर्ड के डायरेक्टर तारिक बंगश ने एएफपी को बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, यह जंगली नहीं बल्कि पालतू तेंदुआ है, लेकिन वह डरा हुआ था और लगातार दहाड़ मार रहा था. पाकिस्तान ने पिछले साल विदेशी स्तनधारियों के इम्पोर्ट पर बैन लगा दिया था, क्योंकि हाल के सालों में बड़ी संख्या में इन्हें लाया गया था या पैदा किया गया था, जिससे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को परेशानी हुई थी. पाकिस्तान में बड़ी प्रजाति की बिल्लियों को धन और शक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है.






चार लोगों को घायल कर दिया


इस्लामाबाद में खुले में घूम रहे तेंदुए ने अधिकारियों की मदद से पकड़े जाने से पहले चार लोगों को घायल कर दिया. इसके बाद तेंदुए को शहर के चिड़ियाघर में ले जाया गया, जिसे जानवरों के इलाज के लिए 2020 में बंद कर दिया गया था. दो से तीन साल की उम्र के तेंदुए को चिड़ियाघर ले जाया गया, जहां उसे दूसरे जानवर जैसे भूरे भालू, एक बाघ और कई बंदरों के अलावा अलग पिंजरे में बंद करके रखा गया. चिड़ियाघर में रखे गए बाकी के जानवरों को फॉरेस्ट अधिकारियों ने हाल के महीनों में बचाया था.


ये भी पढ़ें:Pakistan Economic Crisis: 'पाकिस्तान में कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से हो रहा है', IMF डील पर इमरान खान का तंज