Islamabad Police Arrest PTI Leader: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस और इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थकों के बीच रविवार (8 सितंबर) को झड़प हो गई थी. जिसके बाद अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार (9 सितंबर) को नेशनल असेंबली सत्र के बाद संसद भवन के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान और नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल मारवात को गिरफ्तार कर लिया.


पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट 'डॉन' के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता जवाद तकी ने बताया कि शेर अफजल मारवात, शोएब शाहीन और बैरिस्टर गौहर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि शेर अफजल मारवात को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया गया है.


मारवात की गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच हुई झड़प


संसद भवन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. जैसे ही पीटीआई नेता भवन से बाहर निकले, पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और मारवात को हिरासत में ले लिया. वहीं, मारवात की गिरफ़्तारी के दौरान उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. हालांकि, पुलिस ने एमएनए को घेरकर पकड़ लिया और घटनास्थल से भागने से पहले उनकी गाड़ी जब्त कर ली.






मारवात को पुलिस ने किया अरेस्ट


सूत्रों से पता चला है कि शेर अफजल मरवात को कल रात की रैली के दौरान कानूनी उल्लंघन के कारण गिरफ्तार किया गया है. डॉन न्यूज  के अनुसार , मारवात को पुलिस ने "कई मामलों" में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया और उसे अज्ञात जगह पर ले जाया गया है. हालांकि पुलिस ने इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.


जानें PTI नेताओं पर क्यों हो रहा एक्शन?


पाकिस्तान सरकार के पारित नए कानून के अनुसार, सरकार ने पहले एनओसी शर्तों का उल्लंघन करने के लिए पीटीआई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें इस्लामाबाद पुलिस ने शेर अफजल मरवत और शोएब शाहीन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पीटीआई नेता और विपक्षी नेता उमर अयूब और पीटीआई नेता जरताज गुल को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: 'पहले नमाज, फिर बनाई गई मस्जिद', असम सीएम हिमंत सरमा ने पूछा- हमारी संस्कृति खतरे में क्यों