(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Army: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना के पेट्रोलिंग दस्ते पर आतंकियों का हमला, दो सैनिकों की गई जान
Pakistan: पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने जानकारी दी है कि आतंकी हमले में दो सैनिकों की मौत गई है, जिनकी उम्र 26 और 31 साल थी.
Pakistan Army: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान में सोमवार (3 जुलाई) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए. इस बात की जानकारी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के हवाले से एआरवाई न्यूज ने दी. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग के अनुसार कॉम्बैट पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलिंग करते हुए सेना के दो जवान मेजर साकिब हुसैन और नाइक बाकिर अली बहादरी शहीद हो गए और एक सिपाही घायल हो गया.
ISPR आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने कहा कि 31 वर्षीय मेजर साकिब हुसैन जिला संगड़ाह सिंध के रहने वाले हैं और अपने पीछे माता-पिता और पत्नी को छोड़ गए हैं, जबकि 26 वर्षीय नाइक बाकिर अली जिला दादू से थे. वो अपने पीछे एक तीन साल की बेटी और पत्नी को छोड़ गए हैं. आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बहादुर सैनिकों के ऐसे बलिदान उनके संकल्प को और मजबूत करते हैं.
गोलीबारी के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए
इससे पहले कल यानी रविवार (2 जुलाई) को डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए थे. सेना के मीडिया मामलों के विंग के अनुसार सुरक्षाबलों ने डी आई खान में एक खुफिया ऑपरेशन चलाया और गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.
सशस्त्र बल मीडिया विंग ने कहा कि मारे गए आतंकवादी पांच पुलिस कर्मियों की हत्या और अन्य राज्य विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.