Pakistan Soldiers Died in Clash: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले में सेना के जवानों का आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के दो सैनिकों की मौत हो गई. वहीं दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है. ये मुठभेड़ शनिवार (3 जून) को हुई.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने रविवार (4 जून) को सैनिकों की आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी दी. बताया कि शनिवार (3 जून) को सेना के जवान और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए और दो घायल हुए.
सैनिकों ने डटकर आतंकवादियों का मुकाबला किया
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने खुलासा किया कि सैनिकों ने डटकर आतंकवादियों का मुकाबला किया. इस दौरान सैनिकों ने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए.
सेना और आतंकवादियों के बीच हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में 38 साल के नाइक जहीर अब्बास और 23 साल के लांस नायक मैराज उद दीन की मौत हो गई. नाइक जहीर अब्बास खुशाब जिले और लांस नायक मैराज उद दीन डेरा इस्माइल खान जिले के रहने वाले थे.
बेकार नहीं जाएगा बलिदान- ISPR
सेना के मीडिया विंग ने कहा कि बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. हमारे बहादुर सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा, क्योंकि उनका बलिदान अन्य सैनिकों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनने का काम करेगा.
इसके अलावा एक दिन पहले ही एक अलग घटना में खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के दो जवान भी शहीद हो गए थे. इस बात की पुष्टि ISPR ने ही की थी.
ये भी पढ़ें:
'ये दो विचारधाराओं की लड़ाई', न्यूयॉर्क में राहुल गांधी बोले- एक तरफ गांधी तो दूसरी ओर गोडसे