RAW Kills Terrorists in Pakistan : पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबू कताल उर्फ कताल सिंधी की हत्या की पुष्टि कर दी है. अबू कताल लश्कर-ए-तैयबा का एक कुख्यात आतंकवादी था, जिसे पिछले शनिवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि अबू कताल सिंधी का असली नाम जिया-उर-रहमान था.


पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट की मुताबिक, अबू कताल जब झेलम इलाके में अपने सुरक्षा गार्ड्स के साथ सफर कर रहा था, तभी घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों में अबू कताल की गोली मारकर हत्या कर दी. अबू कताल के शरीर पर 15 से 20 राउंड गोलियां दागी गई. इसके अलावा इस दौरान गोली लगने उसके एक बॉडी गार्ड की भी मौके पर ही मौत हो गई.


भारत पर अबू कताल की हत्या की साजिश का आरोप


पाकिस्तानी मीडिया ने अबू कताल की हत्या की साजिश का आरोप भारत पर लगाया है. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भारत अपनी खुफिया एजेंसी RAW के जरिए पाकिस्तान के अंदर ये हत्याएं करवा रही है. हालांकि भारत ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताकर सिरे से खारिज कर दिया है.


लेकिन पाकिस्तानी पत्रकारों का दावा है कि पिछले 2 सालों में पाकिस्तान के अंदर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को चुन-चुनकर ठिकाने लगाया जा रहा है. पाकिस्तान में अब तक भारत के करीब 20 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की हत्या की जा चुकी है,. वहीं, अबू कताल सिंधी की हत्या के बाद भारत में आतंकी हमलों में शामिल अधिकतर आतंकी मौत के खौफ से छिप गए हैं.


पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने भारत को बताया खतरा


पाकिस्तान के मशहूर खोजी पत्रकार एजाज सईद ने पाकिस्तान के पत्रकार आसिफ बशीर चौधरी के साथ Talk SHOCK नाम के यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि पाकिस्तान में कम से कम 16 ऐसे लोग हैं, जिनकी जान को भारत से गंभीर खतरा है. एजाज सईद ने कहा, “पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान में हो रही हत्याओं के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी RAW का हाथ है और उन्होंने दावा किया है कि कम से कम 16 ऐसे नाम और हैं, जिनकी जान पर अभी भी गंभीर खतरा है.”


एजाज सईद ने कहा, “हाफिज सईद, मसूद अजहर, उसका भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ, उमर सईद शेख और मौलाना फजलुर रहमान खलील पाकिस्तान के उन 16 लोगों में शामिल हैं, जिनकी जान को भारत से खतरा है. हालांकि इन लोगों के नाम लोग जानते हैं, लेकिन बाकी अन्य आतंकियों के नाम लोगों को नहीं पता है. लेकिन उनका किसी न किसी तरह से भारत में आतंकी हमला में हाथ था.


यह भी पढे़ंः Sunita Williams Return : कब और कहां देख सकते हैं सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी की लाइव स्ट्रिमिंग, यहां जानें