Pakistan On surgical strike: भारत और पाकिस्तान का रिश्ता आजादी के बाद से कभी भी सामान्य नहीं रहा है. यही वजह रही है कि बंटवारे के बाद से दोनों मुल्कों के बीच अब तक 4 जंगें लड़ी जा चुकी है, लेकिन हर बार पाकिस्तान को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी है. बीते कुछ सालों में भारत ने पाकिस्तान को उसके नापाक इरादों की वजह से सबक भी सिखाया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. हालांकि, पाकिस्तान इस बात को मानने से अबतक इंकार करता रहा है कि भारत ने कभी भी कोई सर्जिकल स्ट्राइक किया.
अब पाकिस्तान की एक पत्रकार ने माना है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था. पाकिस्तानी पत्रकार नजीम सेठी ने एक इंटरव्यू के दौरान माना की भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. इस इंटरव्यू का छोटा सा एक हिस्सा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पाक अनटोल्ड नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की बात कबूली है. नजीम सेठी ने सर्जिकल स्ट्राइक वाली बात कबूलने से पहले कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर हमला किया है, वो सब भारत की देन है.
पाकिस्तानी सेना ने भारत से सीखा-नजीम सेठी
नजीम सेठी ने अपने बयान में आगे कहा कि भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से ही पाकिस्तानी सेना ने सीख लिया और उसके नक्शेकदम पर चलते हुए अफगानी सेना को सबक सिखाने के मकसद से हवाई हमला किया. इस तरह से हमने उसके कुछ महत्वपूर्ण नेताओं को मार गिराया.
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर मौलवी ने कहा- सिर ढंको, भड़की ईरानी लड़की ने उछाल दी उसी की पगड़ी और बना लिया हिजाब