Karachi Dead Bodies : कराची में अचानक कहां से आईं ये 22 लाशें... किसी को कोई खबर नहीं, हाई अलर्ट
Karachi Dead Bodies : पाकिस्तान के कराची शहर में रहस्यमयी मौतों से हड़कंप मच गया. यहां अलग-अलग इलाकों में 22 शव मिले हैं. किसी भी शव की पहचान नहीं हो पाई.
Karachi Dead Bodies : पाकिस्तान के कराची शहर में रहस्यमयी मौतों से हड़कंप मच गया. यहां अलग-अलग इलाकों में 22 शव मिले हैं. पाकिस्तानी एनजीओ की कोशिशों के बाद भी 22 में से किसी भी शव की पहचान नहीं हो पाई. इसकी जानकारी बुधवार को जियो न्यूज ने दी. रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया कि मंगलवार को 5 नए शव मिलने के बाद अब शवों की संख्या 22 हो गई है. इसके बाद से शहर की स्थिति और खराब हो गई.
इन रहस्यमयी मौतों को लेकर चिंताएं भी काफी बढ़ गई हैं. एनजीओ छीपा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को कराची के अलग-अलग इलाकों में 5 और शव मिले हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से 3 नशेड़ी लग रहे थे. हालांकि अभी तक एक भी शव की पहचान नहीं हो पाई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, छीपा संगठन शहर में एंबुलेंस नेटवर्क चलाता हैं और उन्होंने पुष्टि की है कि अज्ञात शवों की संख्या 22 तक पहुंच गई है. ये शव लावारिस हैं, क्योंकि मृतकों का कोई रिश्तेदार उन्हें लेने नहीं आया.
ये है इन मौतों की वजह?
रिपोर्ट की मानें तो कराची में इन मौतों की वजह को हीटवेव माना जा रहा है. बंदरगाह शहर में भीषण गर्मी से लोगों की जानें जा रही हैं. शहर के कई नागरिक इस गर्मी से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कई को हीटस्ट्रोक के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. वहीं, मृत मिले इन लोगों की मौत का एक और कारण बताया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नशे की लत की वजह से भी कुछ लोगों की जानें गई हैं.
नशे का बढ़ने लगा चलन
कराची में ईधी फाउंडेशन के एक अधिकारी अजीम खान ने द न्यूज को बताया कि मृत पाए गए ज्यादातर लोग नशे के आदी थे, जो अत्यधिक गर्मी के कारण नशे के प्रभाव में मर गए. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि जब एक वरिष्ठ नागरिक ने अपने घर के बाहर नशेड़ियों को रोका तो उन पर बेरहमी से हमला कर दिया गया. यह घटना पाकिस्तान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की बढ़ती समस्या को दिखाती है.