नई दिल्लीः पाकिस्तान की शहर कराची में सोमवार रात जहरीली गैस का रिसाव हो गया. इस गैस के रिसाव के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं 15 से अधिक घायल हो गए हैं. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सभी घायलों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. मौके पर राहत और बचाव दल के कर्मचारी पहुंच गए हैं. पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन के मुताबिक केमारी प्रांत के मुख्यमंत्री ने घटना के बाद तुंरत इमरजेंसी बैठक बुलाई. घटना का जायजा लेने वह घटना स्थल भी पहुंचे. इस बात की जानकारी सीएम हाउस के प्रवक्ता ने दी.
CM ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
मीटिंग के दौरान केमारी प्रांत के मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि 'रहस्यमय' गैस लीक होने के बाद उससे गंध नहीं आ रही थी. इस कारण लोगों को पता नहीं चला. जिन लोगों ने इस गैस को सांस के रुप में लिया है वह अभी भी बीमार पड़ रहे हैं.''
मुख्यमंत्री ने कहा, ''गैस का गंध हवा के साथ फैल रहा है. प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित क्षेत्र में पहुचाया जाए.''
इससे पहले रविवार को भी कराची में सब्जियों के कंटेनर से गैस का रिसाव हो गया था. इस कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे. सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
पाकिस्तान: बलोचिस्तान में कोर्ट के बाहर जबरदस्त बम विस्फोट, सात लोगों की मौत, 19 अन्य घायल