Pakistan Electricity Crisis: 'पाकिस्तान की पोर्ट सिटी अंधेरे में होगी गुम', सरकार ने अब तक नहीं भरे 150 अरब
Pakistan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शाहिद खाकान अब्बासी की अध्यक्षता वाली एक समिति इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रही है. उम्मीद है कि जून के अंत तक इसे सुलझा लिया जाएगा.
![Pakistan Electricity Crisis: 'पाकिस्तान की पोर्ट सिटी अंधेरे में होगी गुम', सरकार ने अब तक नहीं भरे 150 अरब Pakistan karcahi power supply may cut off because govt failed to pay subsidy to K-Electric Pakistan Electricity Crisis: 'पाकिस्तान की पोर्ट सिटी अंधेरे में होगी गुम', सरकार ने अब तक नहीं भरे 150 अरब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/586baf4adb199f339568a59e87846aaf1684398508808695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Electricity Crisis: पाकिस्तान के एक अधिकारी ने संसदीय पैनल से कराची में बिजली की सप्लाई बंद होने की बात कही है. अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार पाकिस्तान की पोर्ट सिटी में बिजली की सप्लाई पहुंचाने वाली प्राइवेट कंपनी के-इलेक्ट्रिक को सब्सिडी का भुगतान नहीं करती है तो बिजली गुल हो जाएगी.
पाकिस्तान की सरकार टैरिफ अंतर को बनाए रखने के लिए के-इलेक्ट्रिक को 10 रुपये से 20 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी देती है. इस बात की जानकारी Public Accounts Committee (PAC) की समीक्षा और मैनेजमेंट टीम की बैठक के दौरान पावर सप्लाई के सचिव ने दी.
भुगतान राशि 150 अरब रुपये
पावर सप्लाई के सचिव ने कहा कि के-इलेक्ट्रिक को तुरंत अपने टैरिफ अंतर सब्सिडी का भुगतान करना होगा. अधिकारी ने कहा कि नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी (NTDC) को के-इलेक्ट्रिक को मार्कअप के रूप में 20 अरब रुपये का भुगतान करना था. उन्होंने कहा कि यह राशि अब बढ़कर 150 अरब रुपये हो गई है.
अधिकारी ने समिति को बताया कि सरकार ने टैरिफ अंतर को बनाए रखने के लिए के-इलेक्ट्रिक को 10 रुपये से 20 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी दी और अब इसके वजह से कुल देनदारी 150 अरब रुपये की हो गई है.
गर्मी में बिजली कटौती
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शाहिद खाकान अब्बासी की अध्यक्षता वाली एक समिति इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि जून के अंत तक इसे सुलझा लिया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि के-इलेक्ट्रिक को भुगतान की कमी से बिजली की सप्लाई बंद हो जाएगी.
समिति के सदस्य सीनेटर मुशहिद हुसैन सैयद की जांच के लिए, सचिव ने कहा कि आगामी गर्मी में होने वाले लू के दौरान लोगों को दो घंटे तक की अतिरिक्त बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है. देश भर में लू के तेज होने की आशंका को देखते हुए बिजली की कटौती दो घंटे बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें:Pakistan: पुलिस ने घेरा पूर्व PM इमरान का घर, कहा- 40 आतंकियों को शरण दे रखी, 24 घंटे में हमें सौंपें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)