हांफ रही लाहौर की जनता, सांस लेना मुश्किल, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना
Health Problems in Pakistan : स्मॉग की बढ़ रही समस्या के कारण लोगों में श्वास संबंधी बीमारियों में इजाफा हो रहा है. पिछले महीने स्मॉग के कारण 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं.
Global Pollution Rankings : IQ एयर की लेटेस्ट एयर क्वालिटी इंडेक्स की रैंकिंग के मुताबिक, लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर का दर्जा दिया गया है. 354 AQI के साथ लाहौर खतरनाक श्रेणी में रखा गया है. वहीं, कराची को 164 AQI के साथ अनहेल्दी श्रेणी में 13वें स्थान पर रखा गया है. यह डेटा पाकिस्तान के खराब वायु गुणवत्ता को दिखाता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 मिलियन से अधिक की जनसंख्या का घर लाहौर बड़े पैमाने पर वाहन उत्सर्जन, इंडस्ट्रियल गतिविधियों और फसलों के जलाने के बाद होने वाले भयानक वायु प्रदूषण से जूझ रहा है.
स्मॉग के कारण बढ़ रही श्वास संबंधी बीमारियां
स्मॉग की बढ़ रही समस्या के कारण श्वास संबंधी बीमारियों में भी इजाफा हो रहा है. हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले महीने स्मॉग संबंधी कारणों से 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं. इनमें से करीब 1,29,229 लोगों को श्वास संबंधी समस्याओं की वजह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, 61,00,153 लोगों में कार्डियोथोरेसिक की समस्या से जूझ रह हैं.
कराची में लगातार स्थिति दिख रही गंभीर
पाकिस्तान का सबसे व्यस्त शहर और आर्थिक केंद्र कहे जाने वाले कराची में प्रदूषण को कम करने के लिए पहल जारी है, लेकिन भारी यातायात, इंडस्ट्री क्षेत्र और बंदरगाहों से होने वाले प्रदूषण के कारण शहर का AQI 164 पहुंचा हुआ है. प्रदूषण कम करने की पहल के बावजूद शहर की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.
CAC के निदेशक ने क्या कहा?
क्लाइमेट एक्शन सेंटर (CAC) के निदेशक यासिर हुसैन ने कराची प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस में वायु प्रदूषण को बढ़ाने के लिए वाहनों से निकलने वाले धुएं की भूमिका पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, “कराची में 60 प्रतिशत और लाहौर में 80 प्रतिशत प्रदूषण के लिए वाहनों से निकलन वाला उत्सर्जन हीं जिम्मेदार है. इससे दोनों शहरों में गंभीर स्वास्थ्य संकट देखने को मिल रहे हैं.”
यह भी पढे़ंः Inflation In Pakistan: पाकिस्तान में सस्ता हो गया गेहूं-आटा, 30 फीसदी से घटकर 4.1 फीसदी पर आ गई खुदरा महंगाई दर