Pakistan underworld don death: लाहौर के अंडरवर्ल्ड और माल परिवहन नेटवर्क के मालिक अमीर बलाज टीपू की 18 फरवरी को एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. अमीर बलाज एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, इसी दौरान हमलावर ने बलाज समेत तीन लोगों पर गोली चला दी.
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार डॉन के मुताबिक लाहौर का अंडरवर्ल्ड और माल परिवहन नेटवर्क का मालिक अमीर बलाज रविवार को को चुंग इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत करने गया था. रिपोर्ट के मुताबिक अमीर बलाज के पिता आरिफ अमीर उर्फ टीपू ट्रकानवाला साल 2010 में अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर एक घातक हमले का शिकार हो गए थे, गोलीबारी के दौरान लगी चोटों के कारण आरिफ अमीर की भी मौत हुई थी.
तीन पीढियों से अंडरवर्ल्ड डॉन
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बालाज के दादा भी सदियों पुराने झगड़े में उलझे हुए थे, जिससे परिवार में हिंसा का इतिहास जुड़ गया. बताया जाता है कि अमीर बलाज, इनके पिता और इनके दादा तीनों अंडरवर्ल्ड डॉन थे और तीनों की हत्या कर दी गई.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक चुंग इलाके में शादी समारोह के दौरान एक हमलावर ने बालाज और दो अन्य लोगों पर गोली चला दी, जिससे तीनों लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद बलाज की सुरक्षा में लगे लोगों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई.
जिन्ना अस्पताल में डॉन मारा गया
रिपोर्ट के मुताबिक घायल होने के बाद बालाज को जिन्ना अस्पताल में भर्ती किया गया था. तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई. वहीं अन्य दो घायलों का इलाज जारी है. बलाज की मौत के बाद जिन्ना अस्पाताल में समर्थकों का तांता लग गया. लोगों ने बलाज के निधन से भारी दुख और रोष है.
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस हमला के पीछे छुपे मकसद को तलाश रही है और हमलावरों की पहचान में जुट गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अमीर बालाज टीपू को लाहौर में सबसे प्रभावशाली और खूंखार व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है.
यह भी पढ़ेंः US NEWS: अमेरिका में संदिग्ध ने की गोलीबारी, दो पुलिस अधिकारी और एक फायर कर्मी की मौत