Pakistan Hafiz Saeed: हाफिज सईद को मिली 78 साल की सजा! पाकिस्तान की काल कोठरी में बंद है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड, UN ने दी जानकारी
Pakistan Hafiz Saeed: UNSC ने कहा है कि सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति की ओर से सईद को दिसंबर 2008 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया.
Hafiz Saeed In Pakistan Jail: मुंबई आतंकवादी हमले का सरगना और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है. वो आतंकवाद के सात मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद 78 वर्ष के कारावास की सजा काट रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने अपनी नई सूचना में इस बात की जानकारी दी है.
दिसंबर में भारत ने पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित आतंकवादी सईद को प्रत्यर्पित करने के लिए कहा था, जो आतंकवाद के अलग-अलग मामलों में भारत में वांटेड है.
सात मामलों में काट रहा सजा
UNSC की प्रतिबंध समिति की संशोधित सूचना में कहा गया है कि अल-कायदा प्रतिबंध समिति की ओर से सईद को दिसंबर 2008 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया. इसके बाद सईद 12 फरवरी 2020 से पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है. वो आतंकवाद के वित्तपोषण के सात मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद 78 वर्ष के कारावास की सजा काट रहा है.
STORY | Mumbai terror attack mastermind Hafiz Saeed in Pak govt custody serving 78-year imprisonment sentence: Updated UN information
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2024
READ: https://t.co/nwuPAvHrxf pic.twitter.com/0hqXiUybRb
भारतीय विदेश मंत्रालय की मांग
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीते महीने पाकिस्तान से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था. इस पर विशेषज्ञों का कहना था कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस प्रकार के प्रत्यर्पण के लिए कोई औपचारिक संधि नहीं है. बावजूद इसके दोनों देश चाहे तो मानवता के खिलाफ होने वाली आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए इस प्रकार के आतंकवादियों पर प्रत्यर्पण के जरिए अंकुश लगा सकते हैं.
हालांकि, इस पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसे प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (JDU) के प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद के प्रत्यर्पण के लिए भारत से अनुरोध मिला है, लेकिन वह इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है क्योंकि दोनों देशों के बीच इस संबंध में कोई समझौता नहीं है.