पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण पंजाब विधानसभा की महिला सदस्य की मौत हो गई है. शाहीन रजा प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की कद्दावर नेता थीं. उनके निधन पर सियासी जगत में शोक की लहर है.


कोरोना वायरस ने छीनी एक प्रमुख नेता की जिंदगी


कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में किसी चुनी हुई प्रतिनिधि की पहली मौत का मामला सामने आया है. 60 वर्षीय शाहीन रजा पंजाब विधानसभा की सदस्य थीं. सोमवार को उन्हें लाहोर के मायो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनकी जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उनकी सेहत बिगड़ने लगी. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा. बावजूद इसके उन्हें नहीं बचाया जा सका. बताया जाता है कि शाहीन रजा कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का बराबर मुआयना करती थीं.


पाकिस्तान में चुनी हुई प्रतिनिधि की पहली मौत


डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटिज की बीमारी भी थी. शाहीन रजा प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की एक प्रमुख नेता थीं. अपनी पार्टी की एक अहम नेता के निधन पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने भी उनकी आत्मा की शांति की कामना की है. शाहीन रजा 2018 में पंजाब विधानसभा के लिए चुनी गई थीं. पाकिस्तान में अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. खतरनाक वायरस पड़ोसी मुल्क में 985 लोगों की जिंदगी छीन चुका है.


नेपाल के नए नक्शे को भारत ने किया खारिज, कहा कृत्रिम तरीके से बढ़ाई जमीन को स्वीकार नहीं किया जा सकता


कोरोना संकट के बीच चीन में 21 मई से शुरु होगी अहम राजनीतिक बैठक, कई प्रस्तावों पर होनी है चर्चा