Pakistani MP Elon Musk Starlink : पाकिस्तान के सांसदों टेस्ला और स्टारलिंक के मालिक एलन मस्क से माफी की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तान के एक सांसद ने गुरुवार (23 जनवरी) को एएफपी से कहा, “एलन मस्क पर पाकिस्तान विरोध प्रचार करने का आरोप है.”
अरबपति एलन मस्क पाकिस्तान में अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल चाहते हैं. इसके लिए मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा ने पाकिस्तान में ऑपरेशनल लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है, लेकिन यूजर्स को लॉग ऑन करने की अनुमति देने से पहले उन्हें पाकिस्तान सरकार से मंजूरी का इंतजार है.
संसदीय समिति ने मस्क के आवेदन को लेकर की बैठक
पाकिस्तान में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार की संसदीय समिति ने बुधवार (22 जनवरी) को स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के लिए एलन मस्क के आवेदन को मूल्यांकन करने वाले अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी जानकारी प्राप्त की. कमेटी की अध्यक्ष पलवाशा मोहम्मद जई खान ने एएफपी से कहा, “पाकिस्तान के कई सांसदों ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में किए गए पाकिस्तान विरोधी प्रचार की कड़ी निंदा की है.”
उन्होंने आगे कहा, “एलन मस्क ने बार-बार उन दावों को हाइलाइट किया है, जिसमें पाकिस्तानी मूल की पुरुषों को इंग्लैंड में श्वेत लड़कियों को निशाना बनाकर रेप के ऐतिहासिक मामलों के लिए जिम्मेदार बताया गया था.”
कमेटी की चीफ ने कहा, “कमेटी ने कहा है कि एलन मस्क को माफी मांगने की शर्त पर ही मंजूरी दी जानी चाहिए. हालांकि हम यह नहीं कह रहे है कि यह एक पूर्व शर्त होनी चाहिए, लेकिन यह चर्चा का एक भाग होना चाहिए और हम केवल सरकार को अपनी सिफारिशें दे सकते हैं.”
एलन मस्क ने उठाया था 1400 लड़कियों के यौन शोषण का मुद्दा
एलन मस्क ने इस महीने की शुरुआत में हीं यूके की सरकार पर हमले शुरू किए थे, जब यूके की सरकार ने ऐतिहासिक यौन शोषण के मामलों में राष्ट्रीय जांच के लिए आह्वान का विरोध किया था. बता दें कि यूके के रॉदरहैम में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ने 1997 से करीब 16 साल तक 1400 लडकियों का यौन शोषण किया था.
यह भी पढ़ेंः सुपर डैम को लेकर चीन ने दी सफाई, कहा- भारत के लिए नहीं बनेगा खतरा