मरियम नवाज ने पीएम इमरान खान पर साधा निशाना, बोलीं- आपका खेल खत्म, नवाज ने आपको घर में घुसकर मारा
आगामी 22 मार्च को पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इससे पहले वहां की राजनीति में भूचाल आ गया है. इमरान खान को कुर्सी गंवाने का डर है.
पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को खूब खरी-खोटी सुनाई. मरियम ने कहा कि अब इमरान खान का खेल खत्म हो गया है. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए मरियम ने इमरान पर विपक्ष के लिए अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया. मरियम ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषणों को सुना है और वह एक हारे हुए व्यक्ति की तरह लग रहे हैं.
मरियम नवाज ने कहा, "मुद्रास्फीति और शासन की कमी के मद्देनजर आपकी चुनावी संभावनाएं धूमिल हैं. आप जानते हैं कि आप खेल खत्म हो गया है और आगामी चुनाव हार गए हैं." मरियम ने कहा कि हर पार्टी "इन चरणों" से गुजरती है, लेकिन किसी ने भी कभी भी इमरान खान की तरह अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा, "आप विरोधियों का उपहास करते हैं. आप मौलाना फजलुर रहमान का विरोध करते हैं. आप बिलावल की नकल करते हैं."
मरियम ने जोर देकर कहा कि कई अन्यायों का सामना करने के बावजूद नवाज शरीफ ने कभी भी "अपने नैतिक सिद्धांतों को नहीं खोया. मरियम ने कहा, "चार साल एक व्यक्ति के प्रदर्शन को दिखाने के लिए पर्याप्त हैं. इमरान खान को पता होना चाहिए कि लोगों ने उन्हें लाल कार्ड दिखाया है." मरियम ने अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए इसे प्रधानमंत्री के लिए कर्म बताया. उन्होंने कहा, "आपने नवाज़ की राजनीति का बखान किया था. नवाज शरीफ और उनकी बेटी को जेल में डाला था. आज उन्हीं नवाज़ ने विदेश में बैठे-बैठे आपके घरों में घुसकर आपको मारा है. अब आप एक-दो सीटों वाले लोगों से मिलने जाने वाले हैं." पीएमएल-एन के उपाध्यक्ष ने दावा किया कि पीटीआई सरकार और इमरान खान ने कभी भी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो या संघीय जांच एजेंसी को तटस्थ रहने की अनुमति नहीं दी.
सीनेट के चुनावों को लेकर मरियम ने कहा, "पीटीआई के पास पर्याप्त संख्या नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद वह जीत गई? हमें बताएं कि आपने तब क्या किया था? क्या आप खरीद-फरोख्त में शामिल थे? अगर यह उस समय कानूनी था, तो अब आपको समस्या क्यों है?" मरियम ने कहा कि तटस्थ रहना संविधान का पालन है. अगर कोई संविधान का पालन करने का आह्वान कर रहा है तो यह एक अच्छा कदम है. उन्होंने कहा, "केवल भगवान जानता है कि नए प्रधान त्री के रूप में किसे चुना जाएगा, लेकिन पीएमएल-एन के लिए यह शहबाज शरीफ होंगे."
यह भी पढ़ेंः उड़ता हुआ ताबूत है Boeing 737 विमान! चार साल में तीन बड़े हादसे, 346 लोगों ने गंवाई जान
China Plane Crash: कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा विमान दक्षिणी चीन में क्रैश, 133 यात्री थे सवार