ब्लैकलिस्ट होने के करीब पहुंचा पाकिस्तान, FATF की बैठक में ‘डार्क ग्रे’ लिस्ट में डाला जा सकता है
'डार्क ग्रे' लिस्ट में डाले जाने का मतलब होता है सख्त चेतावनी देना, ताकि संबंधित देश को सुधार का एक आखिरी मौका मिल सके. माना जा रहा है कि पाकिस्तान को इसी लिस्ट में डाला जा सकता है.
![ब्लैकलिस्ट होने के करीब पहुंचा पाकिस्तान, FATF की बैठक में ‘डार्क ग्रे’ लिस्ट में डाला जा सकता है Pakistan likely to be in FATF Dark Grey list ब्लैकलिस्ट होने के करीब पहुंचा पाकिस्तान, FATF की बैठक में ‘डार्क ग्रे’ लिस्ट में डाला जा सकता है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/28111127/imran-khan-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पेरिस: पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकी वित्तपोषण की निगरानी वाली संस्था फाइनेंशियस एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की कड़ी कार्रवाई के कगार पर है और उसे ‘डार्क ग्रे’ सूची में डाला जा सकता है, जो सुधरने की अंतिम चेतावनी है. संकेतों के अनुसार आर्थिक कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की चल रही बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने जरूरी कदम नहीं उठाए तो, उसे सभी सदस्यों द्वारा अलग-थलग कर दिया जाएगा.
एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के अपर्याप्त प्रदर्शन को देखते हुए वो एफएटीएफ की कड़ी कार्रवाई के कगार पर है और वो 27 में से केवल छह बिंदुओं को पारित करने में कामयाब रहा. एफएटीएफ 18 अक्टूबर को पाकिस्तान पर अपने फैसले को अंतिम रूप देगा. एफएटीएफ के नियमों के अनुसार 'ग्रे' और 'ब्लैक' सूचियों के बीच एक अनिवार्य चरण है, जिसे 'डार्क ग्रे' कहा जाता है.
'डार्क ग्रे' का अर्थ है सख्त चेतावनी ताकि संबंधित देश को सुधार का एक अंतिम मौका मिल सके. एफएटीएफ एक अंतर-सरकारी निकाय है, जिसे धन शोधन, आतंकवादी वित्तपोषण और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की अखंडता के लिए अन्य खतरों का मुकाबला करने के लिए स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने पर दी बधाई
अमित शाह ने कहा- दिसंबर तक बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष
भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को पत्नी सहित मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
जापानः तूफान के बाद राहत-बचाव कार्य हुआ तेज, अब तक 43 लोगों की हो चुकी है मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)