पाकिस्तान का हैवान! पहले बच्चों की निर्मम तरीके से की हत्या और फिर पकाकर खा गया उनका ही मांस
Pakistani Child Killer: पाकिस्तान में एक ऐसे हैवान को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मासूम बच्चों की हत्या कर उनका मांस खाया है. माता-पिता इस घटना से काफी आहत हैं.
Pakistan Child Killing: पाकिस्तान से एक ऐसे हैवान की जानकारी सामने आई है, जिसे जानने के बाद या तो आप अपना माथा पकड़ लेंगे या फिर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, पड़ोसी मुल्क के पंजाब प्रांत में मुज्जफरगढ़ नाम का एक शहर है. यहां से एक ऐसे खूंखार हैवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे बच्चों का मांस खाने की आदत थी. उसने पहले तो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या की और उसके बाद उनके मांस को नोंच-नोंचकर खा गया.
अराई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने बताया है कि पांच दिन पहले मुज्जरगढ़ शहर के खान गढ़ इलाके से तीन बच्चे गायब हो गए. पहले तो माता-पिता ने खुद से ही अपने जिगर के टुकड़ों को कोशिश की. मगर जल्द ही उन्हें अंदाजा लग गया कि उनके लिए अपने बच्चों को ढूंढना मुश्किल होने वाला है. इसके बाद पुलिस को तीनों बच्चों के गायब होने की जानकारी दी गई. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चों की तुरंत तलाश शुरू कर दी.
चंगुल से छूटा एक सात साल का मासूम
हालांकि, पुलिस उसे जब तक पकड़ पाती, उससे पहले ही उसने दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर डाली. ये पाकिस्तानी हैवानी सिर्फ इतने से ही नहीं रुका, बल्कि उसने उनका मांस भी खाया. गनीमत ये रही कि सात साल का अली हसन नाम का तीसरा बच्चा आरोपी की गिरफ्त से छुड़ा लिया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर एक्शन लिया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
मासूम ने क्या बताया?
अली हसन ने बताया कि तीन साल के अब्दुल्ला और उसकी डेढ़ साल की बहन हफ्सा की हत्या करने के बाद आरोपी ने उनका मांस पकाया और खा लिया. अराई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा आरोपी व्यक्ति ने मुजफ्फरगाढ़ में एक स्थानीय दरगाह पर इंसानी मांस को बांटा भी. मुजफ्फरगढ़ पुलिस ने खेत से अब्दुल्ला के अवशेष और चाकू बरामद किए, लेकिन हफ्सा की तलाश जारी है.
अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है आरोपी
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार शख्स फिलहाल अस्पताल में गंभीर हालत में है. उसके होश में आने के बाद इन क्रूर हत्याओं के बारे में और खुलासे हो पाएंगे. लापता बच्चों के पिता की शिकायत पर गिरफ्तार संदिग्ध के खिलाफ हत्या और आतंकवाद के आरोप में भी मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्चों के पिता फैयाज ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: शहबाज या इमरान! पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इलेक्शन कमीशन ने बताया कब होंगे चुनाव, जानें