Pakistan Diplomacy: अब आम भरोसे आवाम, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के नए फॉर्मूले का वहां की जनता ने ही उड़ाया मजाक
Pakistan Economy Crisis: आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को दुनिया भर के देशों से पैसे मांगते देखा गया है. अब शहबाज सरकार दुनिया भर के देशों को आम गिफ्ट कर रही है.
Pakistan Mango Diplomacy: आर्थिक कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान नए-नए प्रयोग कर रहा है, जिससे मुल्क के हालात बेहतर हो जाए. साथ ही पाकिस्तान का संबंध एक बार फिर दुनिया भर के देशों से बेहतर हो जाए. शहबाज शरीफ की सरकार ने इसके लिए आम को अपना नया हथियार बनाया है. दरअसल, पाकिस्तान इन दिनों दुनिया भर के देशों को मैंगों गिफ्ट कर रहा है. हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के नए फॉर्मूले का वहां की जनता ही मजाक उड़ा रही है.
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय इन दिनों पूरी दुनिया को आम की पेटियां भेजने में लगा हुआ है. इसके लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को काम पर लगाया गया है. सरकार का मानना है कि पाकिस्तान के बुरे दिनों में दुनिया भर के देशों ने दूरी बनाई है. ऐसे में पाकिस्तान ने मैंगो डिप्लोमेसी के जरिये अपने संबंध मजबूत करने का प्लान बनाया है.
50 से ज्यादा देशों को पाकिस्तान ने किया मैंगों गिफ्ट
रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज शरीफ की सरकार ने अब तक 50 से ज्यादा देशों को पाकिस्तानी आम भेजा है. जिसमें गल्फ देशों से लेकर, यूरोप, चीन और बांग्लादेश जैसे देश शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि आम की पेटियों का ध्यान रखने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के आला अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
अधिकारियों को लगाया गया है काम पर
रिपोर्ट के अनुसार, UAE सरकार में कुल 14 लोगों की लिस्ट बनाई गई है, जिन्हें उनके पद के हिसाब से मैंगों गिफ्ट किया गया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आम की पेटियों पर बकायदा निर्देश लिखा गया है. जिससे उन्हें खराब होने से बचाने के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही सरकार पाकिस्तानी दूतावासों और हाई कमीशन से कहा जा रहा है कि वो खुद इन पेटियों को लेकर उन देशों के राष्ट्रध्यक्षों और मंत्रियों को आम की डिलीवरी करें.
पाकिस्तान सरकार के इस पहल के बाद खुद पाकिस्तानी लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पाकिस्तानियों का मानना है कि आम गिफ्ट करने के इस तरीके से उनके देश की किरकिरी हुई है. इससे दुनिया भर में एक बार फिर पाकिस्तान का मजाक बनाया जाएगा.