लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को धन शोधन के मामले में यहां गुरूवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जेल में बंद अपने पिता से मिलने आई थीं. राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष 45 वर्षीय मरियम को लाहौर की कोट लखपत जेल से गिरफ्तार किया.


राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने मरियम नवाज को चौधरी शुगर मिल्स मामले में धन शोधन के आरोप और आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप को लेकर गिरफ्तार किया है.’’उन्होंने बताया कि मरियम को एनएबी मुख्यालय ले जाया गया है.





मरियम को आज चौधरी शुगर मिल्स केस में NAB के सामने हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा गया था. हालांकि मरियम ने नोटिस को नजरंदाज कर दिया और NAB के सामने हाजिर होने की बजाय अपने पिता से मिलने जेल पहुंच गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरियम को लाहौर में स्थित कोट लखपत जेल के बाहर NAB द्वारा गिरफ्तार किया गया जब वह अपने पिता से मिलने पहुंची थीं. उनके पिता नवाज शरीफ कोट लखपत जेल में पिछले कई महीनों से बंद हैं.


यह भी देखें